VI ने लॉन्च किए दो शानदार रिचार्ज प्लान, जियो और एयरटेल के इन प्लान्स को देगा टक्कर

गैजेट डेस्क | यदि आप भी Vodafone- Idea (VI) के ग्राहक है तो आज की यह खबर आपके लिए काफी अहम होने वाली है. कंपनी की तरफ से अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा देते हुए 2 नए प्लान लांच किए गए हैं. इन प्लांस की कीमत 289 रूपये और 429 रूपये है. बता दें कि आप VI के यह दोनों ही नए प्लान VI स्टोर और ऑथराइज्ड VI रिटेल आउटलेट से रिचार्ज करवाए जा सकते हैं. आज की इस खबर में हम आपको इन प्लांन्स के बारे में डिटेल जानकारी देंगे.

यह भी पढ़े -  Jio ने दिया यूजर्स को बड़ा तोहफा, लॉन्च किया 601 रूपये का नया वाउचर पैक

Vi

VI का 289 रूपये वाला प्लान

इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग लाभ दिया जा रहा है. इसके अलावा, 600 SMS और 4GB नेट भी ऑफर किया जा रहा है. इस प्लान की वैधता 48 दिनों की है. कंपनी ने इस प्लान की कीमत 289 रूपये रखी है. इस प्लान में आप किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल का आनंद ले सकते हैं.

VI का 429 रूपये वाला रिचार्ज प्लान

कंपनी की तरफ से इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग का बेनिफिट दिया जा रहा है. साथ ही, आपको 6 जीबी डाटा और 1,000 SMS की सुविधा भी मिल रही है. इस प्लान की वैधता 78 दिनों की है. कंपनी नें इस प्लान की कीमत 429 रूपये रखी है. एयरटेल और रिलायंस जियो भी अपने ग्राहकों के लिए सामान कीमत पर रिचार्ज प्लान ऑफर करते हैं. ऐसे में VI को बाजार में कड़ी टक्कर मिल रही है.

यह भी पढ़े -  Jio ने दिया यूजर्स को बड़ा तोहफा, लॉन्च किया 601 रूपये का नया वाउचर पैक

रिलायंस जियो और एयरटेल के इन प्लान्स से है टक्कर

रिलायंस जियो के 299 रूपये के प्रीपेड प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग का लाभ दिया जाता है. इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है. इसमें आपको रोजाना 2GB डाटा और 100 SMS फ्री मिलते हैं. इस प्लान में जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउड का एक्सेस मिलता है.

यह भी पढ़े -  Jio ने दिया यूजर्स को बड़ा तोहफा, लॉन्च किया 601 रूपये का नया वाउचर पैक

एयरटेल के 299 रूपये वाले प्लान में आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलती है. इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है. इसमें आपको रोजाना डेढ़ जीबी डाटा ऑफर किया जाता है. इसके अलावा, प्रतिदिन 100 SMS की सुविधा भी मिलती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit