Vi ने लांच किए दो नए प्रीपेड प्लान, डेली 2GB डेटा समेत मिलेंगी ये फ्री सुविधाएं

टेक डेस्क, Vi Plans | देश की प्रमुख दिग्गज टेलिकॉम कंपनियों में बेहतर रिचार्ज प्लान्स के जरिए ग्राहकों को लुभाने की होड़ मची हुई है और अब इसी कड़ी में वोडाफोन- आइडिया (Vi) की ओर से तीन नए प्रीपेड रिचार्ज प्लान मार्केट में उतारें गए हैं. यह प्लान 98 रुपये, 195 रुपये और 319 रुपये की कीमत के साथ पेश किए गए हैं. इन तीनों प्लान में यूजर्स को अलग- अलग तरह के बेनिफिट्स मिल रहें हैं. आइए जानते हैं विस्तार से…

Vodafone Idea

Vi का 319 रुपए वाला प्लान

इस प्रीपेड प्लान में यूजर्स को 31 दिनों की वैलेडिटी के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलेगी. साथ ही प्रतिदिन 100 SMS की भी सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. इसके अलावा इस प्लान में आपको हर रोज 2 जीबी डेटा भी दिया जाएगा. इसके साथ ही इस प्लान में Binge ऑल नाइट प्लान दिया जा रहा है. इस प्लान में रात 12 बजे से सुबर 6 बजे तक अनलिमिटेड डेटा की सुविधा दी जा रही है. साथ ही इस प्लान में वीकेंड डेटा रोलओवर की सुविधा मिलेगी, जो यूजर्स को वीकली अनयूज्ड डेटा इस्तेमाल करने की छूट देता है. इस डेटा को शनिवार और रविवार के दौरान इस्तेमाल किया जा सकता है, जिसके लिए आपको कोई अलग से चार्ज नहीं देना होगा.

Vi का 195 रुपए वाला प्लान

वोडाफोन- आइडिया के 195 रुपए वाले इस नए प्लान में यूजर्स को 31 दिनों की वैलेडिटी मिल रही है. इसके अलावा अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 300 SMS की सुविधा भी मिलेगी. इस प्रीपेड प्लान में यूजर्स को कुल 2 जीबी डेटा उपलब्ध कराया जाएगा.

Vi का 98 रुपए वाला प्लान

Vi की वेबसाइट के मुताबिक नया 98 रुपये वाला प्री-पेड प्लान में यूजर्स को 200MB डेटा के साथ अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. इस प्लान की वैधता 15 दिन की होगी लेकिन इस सस्ते प्लान में SMS की सुविधा नहीं मिलेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit