जियो, एयरटेल को पीछे छोड़ वोडाफोन-आईडिया ने मारी बाजी

टेक डेस्क । एक बार फिर से टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आईडिया ने बाकी प्रतिद्वंदियों एयरटेल और जिओ को पीछे छोड़ते हुए कॉल क्वालिटी के मामले में नवम्बर माह की रेटिंग में प्रथम स्थान हासिल किया है.

All Telecom Company

टेलिकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) की रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है कि नवम्बर माह में वोडाफोन आईडिया की कॉल क्वॉलिटी सबसे बेहतरीन रही है. वॉयस कॉल क्वॉलिटी के मामले में आईडिया को टॉप पोजीशन मिली है . जबकि दूसरे स्थान पर वोडाफोन रहा है. ट्राई की MyCall डैशबोर्ड से वॉयस क्वॉलिटी के फीडबैक को यूजर एप्लीकेशन के जरिए उपलब्ध कराया गया है . गौरतलब है कि ट्राई की तरफ से हर तरह के नेटवर्क 2G, 3G और 4G से यूजर डेटा कलेक्ट किया गया है .

यह भी पढ़े -  Jio ने दिया यूजर्स को बड़ा तोहफा, लॉन्च किया 601 रूपये का नया वाउचर पैक

इनडोर कॉल क्वालिटी रेटिंग

इनडोर कॉल क्वॉलिटी के मामले में नवम्बर महीने में आईडिया को 5 में से 4.9 रेटिंग के साथ पहला पायदान मिला है, जबकि वोडाफोन को दूसरी रैंक मिली है जिसे 5 में से 4.6 प्वाइंट्स मिले हैं. वहीं बीएसएनल तीसरे नंबर पर है जिसने 5 में से 4.1 रेटिंग हासिल की है. रिलायंस जियो को 5 में से  केवल 3.8 रेटिंग ही मिली है.

यह भी पढ़े -  Jio ने दिया यूजर्स को बड़ा तोहफा, लॉन्च किया 601 रूपये का नया वाउचर पैक

वर्ष की शुरुआत में नतीजे कुछ इस प्रकार से थे:-

साल की शुरुआत में बीएसएनल ने 3.7 की रेटिंग के साथ पहला स्थान हासिल किया था , वही दूसरे स्थान पर एयरटेल को 3.5 रेटिंग मिली थी, जबकि 3.3 रेटिंग के साथ आईडिया का तीसरा स्थान था. इसके बाद 3.2 रेटिंग के साथ जिओ और फिर 3.1 रेटिंग के साथ वोडाफोन का नंबर आया था .

आउटडोर कॉल क्वालिटी रेटिंग

आईडिया को आउटडोर वॉयस क्वॉलिटी के मामले में 4.9 रेटिंग के साथ प्रथम स्थान मिला है , वहीं वोडाफोन की रेटिंग 4.3 रही है और वोडाफोन का स्थान दूसरा रहा है . तीसरे स्थान पर जिओ की आउटडोर वॉयस कॉल रेटिंग 3.6 है. जबकि आउटडोर वॉयस क्वॉलिटी के मामले में एयरटेल को 3.5 रेटिंग मिली है और एयरटेल चौथे स्थान पर रहा है.

यह भी पढ़े -  Jio ने दिया यूजर्स को बड़ा तोहफा, लॉन्च किया 601 रूपये का नया वाउचर पैक

उमीद है कि अब जिओ और एयरटेल इसे चुनौती के तौर पर लेंगे और आगामी कुछ माह में हमे फिर से नए रोचक नतीजे देखने को मिलेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit