टेक डेस्क | मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp अपने यूजर्स के लिए तीन नए प्राइवेसी फीचर्स ला रहा है. मेटा के फाउंडर और CEO मार्क जुकरबर्ग ने कहा, ‘हम आपके मैसेजेस को प्रोटेक्ट करने के लिए नए-नए तरीके बनाते रहेंगे और उन्हें फेस-टू-फेस कन्वर्सेशन की तरह प्राइवेट और सिक्योर रखेंगे. आईए जानते हैं इन नए फीचर्स के बारे में विस्तार से चर्चा करते हैं.
Online होने पर कंट्रोल
यह सुविधा यूजर्स को उनके ऑनलाइन प्रेजेंस को प्राइवेट रखने की इजाजत देगी. यूजर जब ऑनलाइन होगा तो वो यह तय कर सकेगा कि उसे कौन ऑनलाइन देख सकता है और कौन नहीं. यह फीचर इसी महीने रोल आउट हो रहा है.
साइलेंटली लेफ्ट करें ग्रुप
यह फीचर यूजर्स को किसी को नोटिफाई किए बिना ग्रुप Exit करने की इजाजत देगा. ग्रुप लेफ्ट करने का नोटिफिकेशन केवल Admin को ही मिलेगा. यह फीचर भी इसी महीने रोल आउट हो रहा है.
व्यू वन्स मैसेजेस के Screenshot पर लगेगी रोक
व्यू वन्स Message फीचर यूजर्स को परमानेंट डिजिटल रिकॉर्ड के बिना फोटो या मीडिया शेयर करने की अनुमति देता है. व्यू वन्स Message के Screenshot के Block होने से यूजर्स की सिक्योरिटी में और अधिक इजाफा होगा. यह फीचर फिलहाल टेस्टिंग मोड में है और उम्मीद है कि जल्द ही रोल आउट किया जाएगा.
व्यू वन्स मोड में कैसे भेजें फोटो- वीडियो
1. सबसे पहले जिसे आपको Message करना है उसकी चैट विंडो में जाए.
2. मैसेज बॉक्स पर टैप करने के बाद अटैचमेंट आइकन पर टैप करें.
3. Gallery सिलेक्ट कर जो भी वीडियो या फोटो भेजना है उसे सिलेक्ट करें.
4. कैप्शन के बराबर में एक आइकन दिखेगा जिसमें 1 लिखा होगा उसे टैप करें.
5. फिर एक पॉप-अप आएगा जिसमें आपको Ok पर टैप करना होगा.
6. इसके बाद Send आइकन पर टैप कर दें. आपका मैसेज चला जाएगा.
7. जैसे ही रिसीवर इस पर टैप करेगा उसे फोटो या वीडियो दिखाई देगी. जैसे ही वो फोटो बंद कर देगा उसे मैसेज की जगह Opened लिखा दिखाई देगा.
Group में कोई नहीं देख पाएगा आपका मोबाइल नंबर
बता दें कि इस को फीचर विकसित करने की दिशा में काम चल रहा है और जल्द ही टेस्टिंग के बाद इसे लांच किया जाएगा. दरअसल, कई बार हम ऐसे Group में शामिल हो जाते हैं, जिनमें से कुछ लोगों से हमारी कोई जान-पहचान नहीं होती है. ऐसे में इस ग्रुप में शामिल मेंबर्स हमारी मर्जी के खिलाफ नंबर देख और उसे अपने फोन में सेव भी कर सकता है, लेकिन नया फीचर आने के बाद ग्रुप के अन्य मेंबर आपका मोबाइल नंबर नहीं देख पाएंगे.
What’s App सबसे ज्यादा सिक्योर
WhatsApp के प्रोडेक्ट चीफ अमी वोरा ने कहा कि हम ऐसे प्रोडक्ट फीचर बिल्ड करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं जो लोगों को अपने Messages पर ज्यादा कंट्रोल और प्राइवेसी रखने के लिए एमपॉवर करते हैं. सालों से हमने आपके कन्वर्सेशन को सिक्योर रखने में मदद करने के लिए सिक्योरिटी की इंटरलॉकिंग लेयर्स जोड़ी हैं. कोई अन्य ग्लोबल मैसेजिंग सर्विस अपने यूजर्स को इस लेवल की सिक्योरिटी प्रदान नहीं करती है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!