WhatsApp पर अब गायब हो जाएगी आपकी चैट, जानिए नए फीचर का कमाल

टेक डेस्क | वर्तमान समय में WhatsApp सभी का पसंदीदा मैसेजिंग ऐप बन गया है किन्तु, वॉट्सऐप के कारण फोन में स्पेस कब खत्म हो जाता है यह किसी को पता नहीं चलता. हर समय आने वाली मीडिया फाइले फोन में स्पेस को कम कर देती है और हर समय इन्हें डिलीट भी नहीं किया जाता है.

WhatsApp

‘Disappearing Message’ फीचर इंडिया में हुआ उपलब्द

अब वॉट्सऐप पर ‘Disappearing Message’ फीचर इंडिया में उपलब्ध करवा दिया गया है. इस फीचर की सहायता से सभी मैसेज और मीडिया फाइल 7 दिन के भीतर अपने आप ही गायब हो जाएंगे. किन्तु, यूजर्स को इस फीचर को फोन में मैनुअली ऑन करना आवश्यक होगा.

जानें कहा होगा नए फीचर का यूज

आप इस नए फीचर को सभी प्लेटफॉर्म यनी एंड्रॉयड, iOS, KaiOS वेब और डेस्कटॉप पर भी आसानी से इस्तेमाल कर सकते है. इसे वन- ऑन- वन चैट में यूज करने के साथ साथ ग्रुप चैट में भी आसानी से एक्टिव कर सकते है. किन्तु, ग्रुप के लिए इस फीचर का प्रयोग सिर्फ़ और सिर्फ़ एडमिन ही कर सकता है.

नए ‘Disappearing Message’ फीचर का कमाल

आपको एक ख़ास बात बता दें कि अगर आप 7 दिन तक किसी मैसेज नहीं खोलते हैं तो उस स्थिति में यह मैसेज गायब हो जाएगा किन्तु, अगर आपने नोटिफिकेशन पैनल क्लियर नहीं किया है तो आप वहां से उस व्यक्ति द्वारा भेजे गए मैसेज को चेक कर सकते हैं. अगर आप सब भी जल्दी से जल्दी इस नए फीचर को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको वॉट्सऐप के लेटेस्ट वर्जन को अपडेट करना होगा.

आइए, जानते हैं पुरा प्रोसेस

  1. सबसे पहले आपको वॉट्सऐप ओपेन करना होगा.
  2. उसके पश्चात जिस कॉन्टैक्ट के लिए आप डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर को एक्टिवेट करना चाहते हैं, आपको उस चैट को ओपन करना होगा.
  3. अब जो ओपन हुई चैट है, उसके कॉन्टैक्ट के नाम पर क्लिक करना होगा.
  4. क्लिक करने के बाद आपको यहां, disappearing मैसेज फीचर दिखाई देगा, अब आप उस पर क्लिक करें.
  5. अब आपको वहां ON और OFF का ऑप्शन दिखाई देगा, जिसे आप एक क्लिक करने से ON कर सकते हैं.
  6. इस पूरे प्रोसेस को करने से अब ये फीचर ऐप में एक्टिवेट हो जाएगा और भेजे गए मैसेज, फोटो और वीडियो 7 दिन के बाद अपने आप से ही गायब हो जाएंगे. अगर आप आए हुए मैसेज सात दिन के भीतर नहीं खोलते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit