टेक डेस्क। भारत में व्हाट्सएप के यूजर्स पूरी दुनिया के मुकाबले सबसे ज्यादा है. व्हाट्सएप की नई पॉलिसी व्हाट्सएप यूजर्स के लिए दिक्कत बन गई है. बता दें कि हाल ही में व्हाट्सएप पे भी भारत में लॉन्च हुआ है. ऐसे में यदि सभी व्हाट्सएप का बहिष्कार करते हैं तो इससे व्हाट्सएप को बड़ा नुकसान होगा. व्हाट्सएप की नई पॉलिसी के साथ लोग व्हाट्सएप का इस्तेमाल नहीं करना चाहते.
एक पोल में 82.8 फीसदी लोगों ने माना कि वह व्हाट्सएप छोड़ देंगे
अमर उजाला ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक पोल किया था. जिस में शामिल 82. 8 फीसदी लोगों ने माना कि वह व्हाट्सएप छोड़ देंगे. इस पोल में लोगों से पूछा गया था कि व्हाट्सएप अपनी नई पॉलिसी को वापस नहीं लेता तो आप क्या करेंगे. इस सवाल का जवाब देते हुए तकरीबन 82.8फ़ीसदी लोगों ने कहा कि वो व्हाट्सएप को ही बंद कर देंगे. इससे पहले भी एक रिपोर्ट में दावा किया गया था की 82 फ़ीसदी लोग नई पॉलिसी के साथ व्हाट्सएप का इस्तेमाल नहीं करना चाहते. महज फ़ीसदी लोग ही व्हाट्सएप की नई पॉलिसी के साथ व्हाट्सएप का इस्तेमाल करेंगे.
महज 7 दिनों में ही व्हाट्सप्प के 35 फीसदी डाउनलोड कम हुए
भारत में व्हाट्सएप यूजर की संख्या 40 करोड़ से अधिक है. लोकल सर्वे के इस सर्वे में 8977 लोग शामिल हुए थे. सर्वे में शामिल 24 फ़ीसदी लोगों का कहना है वे अपने व्हाट्सएप ग्रुप को किसी अन्य प्लेटफार्म पर मूव करने के बारे में सोच रहे हैं. व्हाट्सएप ने अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर पहली बार अपने यूजर्स को नोटिफिकेशन भेजा था. लेकिन लगता है नई पॉलिसी उसके लिए खुद ही बड़ी मुसीबत बन गई. व्हाट्सएप की नई पॉलिसी जारी होने के महज 7 दिनों में ही भारत में उसका डाउनलोड 35 प्रतिशत कम हो गया है. लोगों ने व्हाट्सएप के स्थान पर टेलीग्राम और अन्य ऐप्स डाउनलोड कर लिए हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!