टेक डेस्क | भारत में WhatsApp के लाखों यूजर्स है. जिसका इस्तेमाल यूजर्स अपने परिवार, दोस्तों के साथ बातचीत करने, वीडियो कॉल करने आदि में करते हैं. अब तो व्हाट्सएप के जरिए लोग पैसे भी सेंड कर सकते हैं. वहीं, बीते दिनों Telegram ने भी अपना एक अलग मार्केट बना लिया है. बता दें कि टेलीग्राम उस दौरान अधिक प्रचलित हुआ था, जब व्हाट्सएप के E2EE को लेकर कुछ सवाल उठे थे.
आज हम जिस विषय पर बात करना चाहते हैं, वह यह है कि व्हाट्सएप के हैड विल कैथकार्ट ने इसकी सिक्योरिटी समस्या पर सवाल उठाया है. आज की इस खबर में हम आपको विस्तार से जानकारी देंगे.
व्हाट्सएप ने दी टेलीग्राम को चेतावनी
व्हाट्सएप हेड विल कैथकार्ट ने टेलीग्राम में सबसे बड़ी सुरक्षा खामी की तरफ इशारा किया है, उन्होंने प्रतिस्पर्धी मैसेजिंग प्लेटफार्म में सुरक्षा एजेंसियों को प्रदर्शित किया और लोगों को इसका उपयोग न करने का सुझाव दिया है. कैथकार्ट ने वायर्ड के एक लेख का हवाला देते हुए कहा कि यदि आपको लगता है कि टेलीग्राम सुरक्षित है तो आपको इसे जरूर पढ़ना चाहिए. इसके बाद ही आपको सच्चाई का पता लगेगा.
इससे पहले कि आप इसे निजी तौर पर इस्तेमाल करना शुरू कर दें और एक बार यह जानकारी अवश्य पढ़ लें. कार्यकारी ने टेलीग्राम के एंड-टू-एंड एंक्रिप्शन के कार्यान्वयन की अपनी व्यक्तिगत आलोचना भी साझा की.
क्या टेलीग्राम चलाना नहीं है सुरक्षित
कैथकार्ट के अनुसार, टेलीग्राम के E2EE के सही तरीके से काम करने की पुष्टि नहीं हुई है. उन्होंने बताया कि इसमें कई प्रकार की खामियां है, जैसे E2EE डिफ़ॉल्ट रूप से सक्रिय ना होना, ग्रुप चैट के लिए सुलभ नहीं होना. उनका कहना है कि टेलीग्राम में एक APIs बेक्ड किया हुआ है जिसका उपयोग बड़े पैमाने पर निगरानी और यूजर का डाटा साझा करने के लिए किया जाता है.
टेलीग्राम की प्राइवेसी नीति, जो कहती है कि उपयोगकर्ता का डाटा कभी भी सरकारों को नहीं सौंपा जाता है. व्हाट्सएप प्रमुख का कहना है कि यह एक एनक्रिप्टेड ऐप नहीं है और मैं उम्मीद करता हूं कि बहुत देर होने से पहले आप सभी लोग इस बात को समझ जाए.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!