नई दिल्ली । प्रमुख स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों के बीच ग्राहकों के बीच अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखने की होड़ लगी हुई है. लेकिन इन सबके बीच भारतीय स्मार्टफोन बाजार में Xiaomi कंपनी का दबदबा कायम है. इंटरनेशनल डेटा कॉरपोरेशन (IDC) द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक साल 2021 में 161 मिलियन स्मार्टफोन का शिपमेंट किया गया है, जो गत वर्ष के मुकाबले 7% अधिक है. Xiaomi का कुल मार्केट शेयर 25.1% रहा. इस तरह Xiaomi ने भारतीय स्मार्टफोन बाजार में फिर से अपनी नंबर-1 की पोजीशन हासिल करने में कामयाबी हासिल की है. Xiaomi के मुकाबले में बाकी स्मार्टफोन कंपनियां काफी पीछे छूटती नजर आ रही है.
सैमसंग बनीं नंबर-2 स्मार्टफोन कंपनी
वहीं बात Sumsung स्मार्टफोन कंपनी की करें तो कंपनी ने भारतीय स्मार्टफोन बाजार में अपनी नंबर-2 की जगह बनाई है. हालांकि सैमसंग कंपनी मार्केट शेयर के मामले में Xiaomi से काफी पिछड़ती हुई नजर आ रही है. Sumsung का साल 2021 में मार्केट शेयर लगभग 17.4% रहा. वहीं तीसरे नंबर की जगह पाने वाली Vivo का मार्केट शेयर 15.6% रहा. 15 % के साथ Realme स्मार्टफोन कंपनी चौथे पायदान पर काबिज है तो Oppo 11.1% मार्केट शेयर के साथ पांचवें पायदान पर काबिज है.
Realme बनीं सबसे तेज ग्रोथ रेट हासिल करने वाली कंपनी
स्मार्टफोन कंपनी Realme ने भारतीय स्मार्टफोन बाजार में तेजी से अपने कदम बढ़ाए हैं. साल 2021 के दौरान जहां बाकी कंपनियों के ग्रोथ रेट में गिरावट देखने को मिली तो उसी दौरान Realme ने 25.7% के साथ सबसे ज्यादा ग्रोथ रेट हासिल करने में कामयाबी हासिल की. Realme के बाद Oppo 8.3% ग्रोथ रेट के साथ दूसरे नंबर पर रही. Xiaomi कंपनी की ग्रोथ रेट में पिछले साल के मुकाबले 1.5% की गिरावट दर्ज की गई. इसी तरह Sumsung की ग्रोथ रेट में 6% और वीवो की ग्रोथ रेट में भी 6.1% की ग्रोथ दर्ज की गई.
इन स्मार्टफोन की हुई सबसे ज्यादा सेल
Xiaomi का सब-ब्रांड Poco 51% की बढ़त के साथ सबसे तेजी से बढ़ने वाला ऑनलाइन ब्रांड बन गया है. साल 2021 में Xiaomi के जिन स्मार्टफोन को ग्राहकों द्वारा सबसे ज्यादा खरीदा गया उनमें Redmi 9A, Redmi 9 Power और vanilla Redmi 9 स्मार्टफोन शामिल हैं. वहीं सैमसंग स्मार्टफोन कंपनी की करें तो Galaxy A22, M32, M42 ग्राहकों की सबसे ज्यादा पसंद बनें.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!