Google Pay का नया फीचर, बिना QR कोड स्कैन किए आसानी से एक टैप से होंगी पैमेंट

टेक डेस्क । Google Pay ने अपने यूजर्स के लिए एक नया फंक्शन लॉन्च किया है. कंपनी ने इस फंक्शन का नाम Tap to pay रखा है. बता दें कि जैसे  इस फंक्शन के नाम से ही पता चल रहा है कि यूजर को सिर्फ एक टैप से ही पे की सुविधा मिलेगी. इस फंक्शन की वजह से आप अपने फोन को POS मशीन पर टैप करके आसानी से पेमेंट कर पाएंगे . Google pay के tap to pay ऑप्शन का यूज करके,  यूपीआई के जरिए फंड ट्रांसफर किया जा सकता है.

Google Pay

Google pay ने लॉच किया नया फीचर 

वहीं कंपनी ने इस फीचर के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इसके जरिए आसानी से पेमेंट की जा सकेगी. इस फीचर को आपने अपने बैंक कार्ड पर देखा होगा, जहां यूजर्स POS मशीन पर कार्ड टैप करके ही पेमेंट करते हैं. कुछ इसी प्रकार का फंक्शन पहले से सैमसंग पे पर भी उपलब्ध है. गूगल पर द्वारा इस फीचर को line labs के साथ मिलकर लॉन्च किया गया है. कंपनी ने बताया कि इसके जरिए पेमेंट करने के लिए यूजर को QR कोड स्कैन और UPI लिंक मोबाइल नंबर देने की जगह केवल POS टर्मिनल पर फोन को टैप करना होगा.

उसके बाद यूजर को अपना यूपीआई पिन एंटर करना होगा और उसके बाद आसानी से पेमेंट प्रोसेस पूरी हो जाएगी. इस फीचर को यूज करने के लिए सबसे पहले आपको अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन को NFC टेक्नोलॉजी पर एनेबल करना होगा. इसके लिए आपको फोन की सेटिंग में जाकर कनेक्शन सेटिंग में जाना होगा और इससे आप सेटिंग में जाकर भी सर्च कर सकते हैं. यदि आप अपने फोन में NFC सर्च करते हैं और आपके फोन में वह होगा,  तो ऑप्शन दिखाया जाएगा. इसे आप अनेबल कर दे, उसके बाद आप गूगल पे के इस नए फीचर का आसानी से इस्तेमाल कर पाएंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit