गुरूग्राम । हरियाणा सरकार ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि गुरुग्राम जिले के लगभग 100 गांवों को लाल डोरा मुक्त बना दिया गया है. आगे कहा कि 22 हजार लाभार्थियों को जल्द ही उनकी मिलेगी संपत्ति का मालिकाना हक भी मिलेगा. यह बताया कि अगले कुछ दिनों में प्रॉपर्टी कार्ड भी जारी किए जाएंगे.
अभी कहां तक पहुंचा काम
स्वामीत्व योजना के तहत हरियाणा के 6286 गांवों में ड्रोन सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है.अब तक 19 लाख से ज्यादा प्रॉपर्टी कार्ड बन चुके हैं. इसके साथ ही हरियाणा देश का पहला ‘लाल डोरा’ मुक्त राज्य बनने की ओर तेजी से अग्रसर है.
मुख्य सचिव संजीव कौशल ने निर्देश दिया है कि अगले 10 दिनों में 50 प्रतिशत संपत्ति कार्ड बांटे जाएं. हरियाणा पंचायती राज अधिनियम की धारा 26 के तहत आमंत्रित दावों और आपत्तियों के लिए 30 दिनों की नोटिस अवधि भी 20 अप्रैल तक पूरी कर ली जाएगी.
24 अप्रैल तक इस योजना के तहत सभी कार्य पूरे कर लिए जाएंगे.जिन संपत्तियों के संबंध में कोई विवाद नहीं है, उनके संपत्ति कार्ड तत्काल जनरेट करने को कहा गया है.
ये भी बताया गया कि सभी 6286 लक्षित लाल डोरा गांवों में ड्रोन मैपिंग, मैप-1 और मैप-2 का काम पूरा कर लिया गया है. जल्द ही मैप-3 का काम भी पूरा कर लिया जाएगा.अब तक 5737 गांवों के दावों और आपत्तियों का निवारण किया जा चुका है और शेष गांवों के लिए प्रक्रिया जारी है.
5038 गांवों का फाइनल मैप सर्वे ऑफ इंडिया (एसओआई) को भेज दिया गया है. जिन 699 गांवों में दावों और आपत्तियों का निपटारा किया जा चुका है, उनका अंतिम स्वामित्व डेटा SOI को भेजने के निर्देश दिए गए हैं ताकि प्रत्येक संपत्ति का अंतिम नक्शा और भूमि पार्सल नक्शा तैयार किया जा सके.
मुख्य सचिव ने बताया कि सभी जिलों के तकनीकी कर्मचारियों को भूमि पार्सल मानचित्र डेटा से संपत्ति कार्ड बनाने के लिए प्रशिक्षित किया गया है ताकि जिलों द्वारा संपत्ति कार्ड के वितरण और तैयारी को सुचारू रूप से जारी रखा जा सके.विकास एवं पंचायत विभाग को भी विवादों का ब्योरा साझा करने को कहा गया है.
आपको बता दें कि हरियाणा देश का ऐसा पहला राज्य बन जाएगा, जो लाल डोरा मुक्त होगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!