गुरुग्राम | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम की अवैध कालोनियों में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. गुरुग्राम नगर निगम के दायरे में आने वाली 103 अवैध कालोनियों के नियमित होने की तस्वीर साफ हो गई है. निगम ने अलग- अलग कालोनियों की लिस्ट तैयार कर डिविजनल आयुक्त को सर्वे रिपोर्ट सौंप दी है. इन कालोनियों के नियमित होने से लोगों को सड़क, पानी, बिजली जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी.
डिविजनल आयुक्त की ओर से सोमवार को सभी कालोनियों की रिपोर्ट सरकार के पास अनुमति के लिए भेजी जाएगी, जहां सरकार की ओर से इनको नियमित करने को लेकर मुहर लगाई जाएगी. सर्वे रिपोर्ट के आधार पर ही इन कालोनियों को नियमित किया जाएगा जो कालोनियों निगम द्वारा तय मानकों पर खरा नहीं उतरेगी उन्हें वैध नहीं किया जाएगा.
103 अवैध कालोनियों का हुआ सर्वे
नगर निगम द्वारा जिन 103 अवैध कॉलोनियों का सर्वे कराया गया है उनमें श्याम कुंज, गंगा विहार, साहिब कुंज, मयूर कुंज, एसपीआर कालोनी, चंदन विहार-टू, रायल भवानी एन्क्लेव, न्यू पालम विहार एक और दो, लक्ष्मण विहार, सरस्वती एन्क्लेव, एकता एन्क्लेव, के 57, धनकोट एन्कलेव कॉलोनी, सूरत नगर- चरण- 1 विस्तार, सियाराम एन्क्लेव, आरआर कॉलोनी, वाटिका कुंज, निहाल कॉलोनी एक्सटेंशन, पंचावली, मारुति कुंज, वाटिका कुंज भाग- 2, सरस्वती एन्क्लेव एक्सटेंशन- 1, सरस्वती एन्क्लेव एक्सटेंशन- 2, शांति कुंज भाग- 2 और स्नेह विहार का सर्वे पूरा कर लिया है. इन कॉलोनियों को नियमित करने का प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा जाएगा. उधर, मानेसर निगम की 37 अवैध कॉलोनियों को नियमित किया जाना है.
वहीं, गुरुग्राम जिले की तीन और नई कालोनियों को नियमित करने की तैयारियां शुरू हो गई है. पटौदी की भोंड़ाकलां- 1- 2 और सोहना की महेंद्रवाड़ा कालोनी को नियमित करने का प्रस्ताव जल्द सरकार के पास भेजा जाएगा.
नियमित करने का रास्ता हुआ आसान
उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि हरियाणा सरकार ने अनियमित कॉलोनियों को नियमित करने का रास्ता अब और आसान बना दिया है. कॉलोनी को नियमित करने की पात्रता में पहली शर्त, कॉलोनी का क्षेत्रफल न्यूनतम दो एकड़ होना चाहिए तथा भीतरी सड़कें कम से कम तीन मीटर चौड़ी होनी चाहिए. पीडब्ल्यूडी विभाग की सड़क से कॉलोनी के संपर्क की पहुंच के बारे में भी प्रस्ताव में रिपोर्ट होनी चाहिए.
नियमित होने पर मिलेगी ये सुविधाएं
कॉलोनियों के नियमित होने से सरकार द्वारा सड़क, सीवर, पेयजल और स्ट्रीट लाइट जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी. अभी ये सुविधाएं सरकार की ओर से नहीं मिल रही है. कॉलोनियों के नियमित होते ही ये सुविधाएं मिलने लगेंगी. जिससे हजारों लोगों को फायदा पहुंचेगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!