हरियाणा की साईबर सिटी में 18 रूटों पर दौड़ेगी 170 प्राइवेट बसें, फटाफट एक क्लिक में चेक करें पूरी लिस्ट

गुरुग्राम | हरियाणा की साईबर सिटी गुरुग्राम में लोगों को बेहतर परिवहन व्यवस्था उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सूबे की नायब सैनी सरकार (Haryana Govt) ने 18 रूटों पर निजी बस ऑपरेटर्स को 170 परमिट अलॉट किए हैं. सबसे ज्यादा गुरुग्राम से पटौदी और गुरुग्राम से बल्लभगढ़ रूट पर 30- 30 परमिट जारी किए गए हैं.

PRIVATE BUS

बता दें कि शहर के बस स्टैंड से कई रूटों पर रोड़वेज बसों का संचालन हो रहा है, लेकिन कई रूटों पर यात्रियों की मांग के बावजूद भी बसों की उपलब्धता नहीं हो पा रही थी. ऐसे में अब विभिन्न रूटों पर प्राइवेट बसें संचालित होने से यात्रियों को आवागमन में सुविधा मिलेगी.

18 रूटों पर मिले 170 परमिट

  1. गुरुग्राम से पटौदी वाया कादीपुर, हरसरू, वजीरपुर, जमालपुर. ( 30 परमिट)
  2. गुरुग्राम से बल्लभगढ वाया सुखराली, केएल मेहता कॉलेज (फरीदाबाद), अजरोंदा. ( 30 परमिट)
  3. गुरुग्राम से सोहना वाया इस्लामपुर, बादशाहपुर, भोंडसी, अलीपुर. (28 परमिट)
  4. पटौदी से पलवल वाया बिलासपुर, तावडू, सोहना, धतीर. (20 परमिट)
  5. पटौदी से कोसली वाया हेलीमंडी, राजपुरा, गुडाना, नूरगढ़, पाहलावास. (20 परमिट)
  6. फर्रुखनगर से रेवाड़ी वाया मेहचाना जाटोली, हेलीमंडी, पटौदी, खोड़, मौजाबाद. (10 परमिट)
  7. पटौदी से झज्जर वाया कुलाना, माछरौली, दादनपुर, सिलानी. (04 परमिट)
  8. गुरुग्राम बस स्टैंड से झज्जर एम्स बाडसा, बादली, वाया चन्दू- बुढेड़ा. (04 परमिट)
  9. पटौदी से कोसली वाया कुलाना, रोहडाई मोड़. (04 परमिट)
  10. डूंडाहेड़ा से सोहना बस स्टैंड वाया गुरुग्राम, बादशाहपुर, भोंडसी, अलीपुर, धामरोज. (04 परमिट)
  11. सोहना से गुरुग्राम वाया भोंडसी, रिठोज, दमदमा, खेडला, बादशाहपुर. (02 परमिट)
  12. फरुखनगर से गुरुग्राम वाया चन्दू पटौदी चौक, भूतेश्वर मंदिर, नागरिक अस्पातल. (02 परमिट)
  13. गुरुग्राम से फर्रुखनगर वाया वज़ीरपुर. (02 परमिट)
  14. गुरुग्राम से सोहना चुंगी वाया बादशाहपुर, भोंडसी. (02 परमिट)
  15. खांडसा से जनौला वाया वजीरपुर, जमालपुर. (02 परमिट)
  16. सोहना से सोहना चौक गुरुग्राम वाया धुनेला, अलीपुर, धामरोज, भोंडसी. (02 परमिट)
  17. गुरुग्राम से जोनियावास वाया फर्रुखनगर. (02 परमिट)
  18. गुरुग्राम से तावडू वाया बादशाहपुर, भोंडसी, सोहना, शिकोहपुर. (02 परमिट)

गुरुग्राम डिपो में रोडवेज बसों की स्थिति

गुरुग्राम बस डिपो में कुल बसों की संख्या का आंकड़ा 214 है. इनमें 6 वॉल्वो बसें, 9 AC बसें, 20 मिनी बसें, 35 बसें किमी. स्कीम वाली और 114 ऑडनरी बसें शामिल हैं. गुरुग्राम बस स्टैंड से मथुरा, खाटूश्याम, जयपुर, अलवर, चंडीगढ़, कटरा, शिमला, पंचवटी, बैजनाथ, हरिद्वार, हल्द्वानी, टनकपुर, देहरादून, लखनऊ, अलीगढ़, आगरा आदि लंबे रूटों पर बसों का संचालन हो रहा है.

इसके अलावा, गुरुग्राम से रेवाड़ी, रोहतक, हिसार, बहादुरगढ़, सिरसा, फरीदाबाद, बल्लभगढ़, महेंद्रगढ़, भिवानी, जींद, फतेहाबाद जिलों सहित लोकल रूटों पटौदी, सोहना, फर्रुखनगर, मानेसर सहित विभिन्न ग्रामीण क्षेत्र के रूटों पर भी रोडवेज बसें संचालित हो रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit