नूंह । मेवात से जाति समुदाय से जुड़ा एक शर्मनाक मामला सामने आया था. आसिफ खान अपने दो चचेरे भाइयों के साथ अपनी बहन के घर से लौट रहा था. घर पर लौटते समय 25 से 30 की संख्या में बदमाशों ने आसिफ और उसके चचेरे भाइयों पर हमला कर दिया. इस हमले में आसिफ उर्फ सहु की दर्दनाक मृत्यु हो गई और उसके दोनों चचेरे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए. आसिफ और उसके भाइयों पर हमला करने वाले लोग विशेष समुदाय के थे.
मेवात की जनता वहां के नेताओं, सामाजिक संगठनों और आम जनता से गुजारिश कर रही थी कि आसिफ के परिवार पर जो दुख आया है, इस घड़ी में उनके परिवार वालों का साथ दें और जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए खट्टर सरकार और पुलिस प्रशासन पर दबाव बनाया जा रहा था.
जिला नूंह पुलिस ने गांव खेड़ा-खलीलपुर के आसिफ मर्डर मामले में 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए भी टीमें गठित ।@cmohry @anilvijminister @police_haryana @nsvirk
— NUHPOLICE (@nuhpolice) May 17, 2021
6 आरोपी गिरफ्तार
जिला नूंह पुलिस ने गांव खेड़ा-खलीलपुर के आसिफ मर्डर मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए भी टीमें गठित की गई है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!