गुरुग्राम | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के प्रमुख औद्योगिक नगर गुरुग्राम और फरीदाबाद में पर्यावरण और जलवायु की स्थिति पर नजर रखने के लिए जल्द ही 8 वेदर स्टेशन (मौसम केंद्र) स्थापित किए जाएंगे. भारतीय मौसम विभाग और गुरुग्राम मेट्रो डेवलपमेंट ऑथोरिटी (GMDA) द्वारा संचालित इस सहयोगात्मक पहल में गुरुग्राम में 5 और फरीदाबाद में 3 वेदर स्टेशन बनेंगे.
GMDA द्वारा वेदर स्टेशन स्थापित करने का मुख्य उद्देश्य गुरुग्राम और फरीदाबाद जिलों में ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन और वायु शुद्धता की जांच करना है. साथ ही, मौसम विभाग और जीएमडीए द्वारा संयुक्त रूप से हाई रिजोल्यूशन वेदर और चेतावनी सेवाएं विकसित करना है. बता दे इस नेटवर्क का उपयोग स्थानीय स्तर पर पर्यावरण और जलवायु परिस्थितियों की निगरानी के लिए क्षेत्र/ ब्लॉक स्तर पर भी किया जाएगा.
ICCC से जोड़ा जाएगा
गुरुग्राम और फरीदाबाद में स्थापित इन वेदर स्टेशनों का वास्तविक समय डेटा GMDA के इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (ICCC) और भारतीय मौसम विभाग के साथ साझा किया जाएगा. यदि प्रदूषण स्तर या पर्यावरणीय खतरों से संबंधित किसी भी चिंता के कारण का पता चलता है तो संबंधित अधिकारियों और विभागों द्वारा उपयुक्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
वायु गुणवत्ता मापदंडों की होगी निगरानी
निगरानी प्रणालियां 3 मापदंडों को मापने में सक्षम होंगी अर्थात् मौसम विज्ञान जिसमें हवा की दिशा, हवा की गति, परिवेश का तापमान, वर्षा, सापेक्ष आर्द्रता, सौर विकिरण और वायुमंडलीय दबाव का आंकलन शामिल होगा. दूसरे, सिस्टम के माध्यम से वायु गुणवत्ता मापदंडों की भी निगरानी की जाएगी जो पर्यावरण में नाइट्रोजन, अमोनिया, सल्फर डाइऑक्साइड जैसी विभिन्न हानिकारक गैसों की उपस्थिति का पता लगाएगी. आसपास के क्षेत्र में ध्वनि प्रदूषण की घटना का पता लगाने के लिए वेदर स्टेशन प्रणाली ध्वनि प्रदूषण सेंसर से भी लैस होगा.
इन जगहों पर होंगे स्थापित
गुरुग्राम में सुल्तानपुर झील, उद्योग विहार इंडस्ट्रियल एरिया, ओल्ड एज होम, वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बादशाहपुर और गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज, मानेसर में वेदर स्टेशन स्थापित किए जा रहे हैं. वहीं, फरीदाबाद में बड़खल झील, FMDA- HSIIDC कार्यालय और राज हंस होटल सूरजकुंड में वेदर स्टेशन स्थापित किए जाएंगे. इन वेदर स्टेशन से जुटाए गए आंकड़ों का अध्ययन करके वायु गुणवत्ता में सुधार का प्रयत्न किया जाएगा ताकि आमजन खुली हवा में सांस ले सकें.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!