गुरुग्राम | हरियाणा में इन दिनों भीषण गर्मी (Garmi) का प्रकोप बदस्तूर जारी है. गर्म हवाओं के थपेड़े तन को झुलसा रहें हैं. ऐसे गर्म मौसम के बीच चौक- चौराहों पर ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है, लेकिन अब इन जवानों की परेशानी को दूर करने के लिए स्पेशल जैकेट का प्रबंध किया गया है.
अब आप एक बार के लिए सोचेंगे कि इतनी भीषण गर्मी में जैकेट कौन पहनेगा और इससे पुलिसकर्मियों को कैसे राहत मिलेगी, तो आपको बता दें कि ये कोई आम जैकेट नहीं है. ये AC वाली जैकेट है, जो पुलिसकर्मियों को गर्मी के मौसम में भी ठंडक प्रदान करेगी.
हीट स्ट्रेस से होगा बचाव
गुरुग्राम जिले में तो यह कूलिंग जैकेट ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को वितरित कर दी गई है और वे इसे पहनकर अपनी ड्यूटी भी कर रहे हैं. इस जैकेट से वह भीषण गर्मी के मौसम में हीट स्ट्रेस से होने वाली परेशानियों और थकान से बच पाएंगे. इस जैकेट की खासियत ये है कि ये 8 घंटे तक आरामदायक तापमान बनाए रखती है.
इस कूलिंग जैकेट के अंदर एक वेस्ट पहननी होती है. इसके अंदर फेज चेज मैटीरियल्स रखे होते हैं. बाहर पहनने वाली जैकेट में दो छोटे-छोटे पंखे लगे हैं. इस पूरी किट का वजन 500 ग्राम है. इसमें एक लिओन बैट्री लगी है जिससे ये जैकेट ठंडक प्रदान करने का काम करती है.
इस तकनीक पर आधारित है ये जैकेट
ये जैकेट पीसीएम तकनीक पर आधारित है. इस तकनीक की बदौलत ये जैकेट 15 डिग्री सेल्सियस तक कम तापमान बनाए रख सकती है. जैकेट के लिए बने पीसीएम पाउचों को रेफ्रिजरेटर में रखकर आसानी से रिचार्ज किया जा सकता है. 10 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा तापमान बनाए रखने वाला पारंपरिक रेफ्रिजरेटर या कमर्शियल कूलर पीसीएम पैक को रिचार्ज करने के लिए काफी है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!