हरियाणा में निर्दलीय विधायक की मौत के बाद अब उनकी पत्नी लड़ेगी चुनाव, महापंचायत ने जताई सहमति

गुरुग्राम | हरियाणा के गुरुग्राम से राजनीति से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. बता दें कि बादशाहपुर विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक रहे राकेश दौलताबाद के निधन के बाद अब इस सीट से उनकी पत्नी कुसुम दौलताबाद चुनावी रण में ताल ठोकेंगी. बता दें, वो एक NGO की संचालक भी है.

Mp Breaking

महापंचायत में फैसला

बता दें कि हरियाणा में इसी साल अक्टूबर महीने में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में बादशाहपुर विधानसभा सीट से दिवंगत विधायक राकेश दौलताबाद की राजनीतिक विरासत को कौन आगे बढ़ाएगा, इसको लेकर 12 गांवों की एक महापंचायत बुलाई गई थी. इसमें फैसला लिया गया है कि इस सीट से उनकी पत्नी कुसुम दौलताबाद चुनाव लड़ेंगी.

पंचायती उम्मीदवार होगी कुसुम

महापंचायत में उपस्थित लोगों ने सर्वसम्मति से कुसुम दौलताबाद को बतौर पंचायती उम्मीदवार बादशाहपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने पर सहमति जताई है. हालांकि, उनके दो बेटों के नाम पर भी चर्चा हुई थी लेकिन पंचायत में मौजूद लोगों ने कहा कि कुसुम हल्के में चल रहे विकास कार्यों से भलीभांति परिचित थी और जो काम राकेश दौलताबाद अधूरे छोड़ कर गए हैं, उन्हें पूरा करने में वो राजनीतिक तौर पर सक्षम है. ऐसे में तमाम विचार- विमर्श के बाद महापंचायत ने कुसुम दौलताबाद के चुनाव लड़ने पर सहमति जताई है.

मतदान के दिन हुआ था निधन

बता दें कि हरियाणा में लोकसभा चुनावों के लिए 25 मई को मतदान के दिन गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाली बादशाहपुर विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक राकेश दौलताबाद की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. वोट डालने के बाद वो अपने फार्म हाउस पर चले गए थे और वहीं पर उन्हें दिल का दौरा पड़ा था. आनन- फानन में उन्हें गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई थी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!