दिल्ली से गुरुग्राम के बीच जल्द चलने वाली है एयर टैक्सी, यहाँ जानिए कितना होगा किराया

गुरुग्राम | दिल्ली से गुरुग्राम के बीच सफर करने वाले लोगों को अब जाम की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा क्योंकि साल 2026 में यहां एयर टैक्सी की शुरुआत की जा सकती है. एयरलाइन इंडिगो की पैरेंट कंपनी ने इसके लिए अमेरिका की एक फर्म आर्चर के साथ समझौता किया है. इसके टैक्सी कम प्लेन को इलेक्ट्रिकल वर्टिकल टेकऑफ और लैंडिंग (e- VTOL) कहा जाता है. इंडिगो की पेरेंट कंपनी इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज आर्चर द्वारा दिल्ली- गुड़गांव, बेंगलुरु शहर और उसके अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तथा मुंबई में बांद्रा और कोलाबा के बीच एयर टैक्सी सेवा शुरू करने का फैंसला किया है.

E Air

10 मिनट में पहुंच पाएंगे कनॉट प्लेस से गुरुग्राम

शुरुआती जानकारी से यह पता लग पाया है कि इसका किराया इतना ज्यादा महंगा नहीं होगा, लेकिन इससे समय की बहुत ज्यादा बचत हो पाएगी. एक अनुमान के मुताबिक, यदि आप दिल्ली के कनॉट प्लेस से गुरुग्राम का सफर एयर टैक्सी की सहायता से करते हैं, तो इसमें आपको 10 मिनट से भी कम का समय लगेगा. इसके बारे में जानकारी देते हुए भारतीय मूल के सीसीओ निखिल गोयल ने बताया कि एयर टैक्सी का इस्तेमाल करने पर जो लागत आती है, वह उबर की तुलना में थोड़ी ही ज्यादा होगी.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

उदाहरण के तौर पर यदि दिल्ली और गुरुग्राम के लिए उबर से 1,500 से ₹2,000 का खर्च आता है, तो एयर टैक्सी में यह 2,000 से ₹3,000 तक आएगा. इसके अलावा, दिन के पीक ऑवरस को छोड़ दें तो दिल्ली से गुरुग्राम का किराया ₹1,000 से भी कम हो सकता है.

एक साथ 4 यात्री कर पाएंगे यात्रा

इस एयर टैक्सी में एक साथ एक पायलट और 4 यात्री बैठ सकते हैं. इसके साथ कुछ सामान भी रखा जा सकता है. अबू धाबी और दुबई के बीच यात्रा के लिए यूएई भी इसी मॉडल को चुनने की योजना बना रहा है. अमेरिका में ऐसी सर्विसेज को ऑपरेट करने के लिए फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने अब तक मंजूरी नहीं दी है, लेकिन इसे इसी साल मंजूरी मिलने की उम्मीद है. अमेरिका में उड़ान भरने के बाद इसका अगला डेस्टिनेशन भारत और यूएई होने वाला है. सरकार और डीजीसीए की अनुमति के बाद देश में इसकी ट्रायल फ्लाइट्स ऑपरेट की जा सकेंगी.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

दिल्ली- एनसीआर से की जा सकती है शुरुआत

ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी की एयर टैक्सी सर्विस की शुरुआत दिल्ली- एनसीआर से की जा सकती है. दिल्ली- गुरुग्राम के बाद मुंबई और बेंगलुरु के अलावा हैदराबाद और चेन्नई जैसे अन्य शहरों में भी इसे शुरू किया जा सकता है. गोयल ने कहा, ‘हमें राहुल (भाटिया, इंडिगो के संस्थापक और इंटरग्लोब के प्रमुख) और पूरी इंटरग्लोब टीम के साथ इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी लॉन्च करने के लिए काम करने में खुशी हो रही है. इंटरग्लोब एविएशन और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में दुनिया की सबसे मजबूत कंपनियों में शामिल है. हमें इस साझेदारी पर गर्व है. हमने इस काम में तेजी लाने के लिए भारत में रेगुलेटर, सरकारी और उद्योग जगत के अधिकारियों के साथ बात की है.’

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

200 मिडनाइट ई- वीटीओएल खरीदने की डील

इंडिगो की पेरेंट कंपनी द्वारा 200 मिडनाइट ई- वीटीओएल खरीदने के लिए समझौता किया है. इसमें एक अरब डॉलर का खर्च आने का अनुमान है. वर्टिपोर्ट बनाने और पायलटों को ट्रेनिंग देने के लिए दोनों कंपनियां मिलकर काम करेंगी. पिछले साल नवंबर में जब इस डील पर हस्ताक्षर हो रहे थे तब भाटिया ने कहा था, ‘हम आर्चर के इलेक्ट्रिक विमान को भारत में लॉन्च करके एक प्रभावी, भविष्यवादी और टिकाऊ ट्रांसपोर्ट सॉल्यूशन लाने के इस नए अवसर पर उत्साहित हैं.’ आर्चर ऑटो सेक्टर की दिग्गज कपंनी Stellantis के साथ मिलकर भारत के साथ- साथ अन्य जगहों पर भी एयर टैक्सी बनाने की योजना पर काम कर रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit