पानीपत के बाद गुरुग्राम में भी शुरू हुई Airtel 5G सर्विस, इन 13 जगहों पर उठाएं हाईस्पीड इंटरनेट का मजा

गुरुग्राम | देश की दिग्गज टेलिकॉम कंपनियों Airtel, Jio, Vi के बीच देशभर में अपने 5G नेटवर्क का विस्तार करने की होड़ लगी हुई है. इसी कड़ी में हरियाणा में भी 5G सर्विस का जाल बिछाया जा रहा है. भारती एयरटेल ने पानीपत के बाद साईबर सिटी गुरुग्राम में 5G प्लस सेवाएं शुरू कर दी है. हालांकि, यहां भी कंपनी द्वारा पानीपत की तरह ही कुछ चुनिंदा जगहों पर 5G सर्विस शुरू की गई है जहां यूजर्स हाई स्पीड इंटरनेट का लुत्फ उठा सकेंगे.

यह भी पढ़े -  Jio ने दिया यूजर्स को बड़ा तोहफा, लॉन्च किया 601 रूपये का नया वाउचर पैक

5g testing

मिली जानकारी अनुसार, भारती एयरटेल ने गुरुग्राम में 13 जगहों पर 5G सर्विस शुरू कर दी है. कंपनी द्वारा अपने आधिकारिक बयान में कहा गया है कि चरणबद्ध तरीके से 5G नेटवर्क का विस्तार किया जा रहा है. कंपनी 5G रोलआउट पर तेजी से काम कर रही है और इसी के तहत गुरुग्राम में यूजर्स को 5G सर्विस उपलब्ध करा दी गई है.

यह भी पढ़े -  Jio ने दिया यूजर्स को बड़ा तोहफा, लॉन्च किया 601 रूपये का नया वाउचर पैक

दिल्ली- एनसीआर के CEO निधि लौरिया ने कहा कि गुरुग्राम के एयरटेल यूजर्स अल्ट्राफास्ट नेटवर्क का लुत्फ उठा सकते हैं. 4G नेटवर्क के मुकाबले इसकी स्पीड 20-30 गुणा अधिक होगी. उन्होंने बताया कि सुपरफास्ट इंटरनेट स्पीड का लाभ उठाने के लिए यूजर्स के पास 5G सपोर्ट फोन होना चाहिए. यूजर्स 4G सिम कार्ड के साथ ही हाईस्पीड 5G नेटवर्क का इस्तेमाल कर सकेंगे. साथ ही, 5G मौजूदा 4G डेटा प्लान के साथ काम करेगा.

यह भी पढ़े -  Jio ने दिया यूजर्स को बड़ा तोहफा, लॉन्च किया 601 रूपये का नया वाउचर पैक

इन जगहों पर चलेगा 5G नेटवर्क

  • DLF Phase-2
  • DLF साईबर हब
  • इफको चौक
  • राजीव चौक
  • एटलस चौक
  • उद्योग विहार
  • MG Road
  • रेलवे स्टेशन, गुरुग्राम
  • सिविल लाइंस
  • निर्वाण कंट्री
  • हुडा सिटी सेंटर
  • आरडी सिटी
  • गुरुग्राम राष्ट्रीय राजमार्ग
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit