सोहना । आज के इस आधुनिक युग में जहां अनेक प्रयासों के माध्यम से दहेज प्रथा जैसी सामाजिक बुराई को समाप्त करने के प्रयास किए जा रहे हैं तो वहीं कुछ दहेज लोभियों के कारनामों से लड़कियों के अरमानों पर पानी भी फिर रहे हैं. अब ताजा मामला हरियाणा के सोहना क्षेत्र से सामने आया है जहां दहेज में Creta गाड़ी की डिमांड पूरी न होने पर वरपक्ष ने शादी से एक दिन पहले रिश्ता तोड़ दिया.
मिली जानकारी अनुसार सोहना क्षेत्र के गहलोत विहार इलाके की गरिमा जांगड़ा का रिश्ता बीते साल दिल्ली के उत्तम नगर निवासी रोबिन के साथ तय हुआ था. वधूपक्ष के लोगों का आरोप है कि एक रुपए का रिश्ता लेने की बात कहकर वरपक्ष के लोगों की डिमांड लगातार बढ़ती गई. धीरे-धीरे वरपक्ष के लोग दहेज की मांग करने लगे और मांग में बात जेवरात से लेकर नकदी तक पहुंच गई.
वधूपक्ष के लोगों ने बताया कि 18 फरवरी को सात फेरे होने थे लेकिन 16 फरवरी को वरपक्ष द्वारा दहेज में Creta गाड़ी की मांग की गई. वरपक्ष की मांग को पूरा करते हुए Creta गाड़ी भी लें आए थे लेकिन ऊंचा मॉडल नहीं होने के कारण वरपक्ष ने शादी करने से इंकार कर दिया.
एक वीडियो भी आया सामने
इस मामले को लेकर एक वीडियो भी सामने आ रहा है जिसको लेकर पीड़ित पक्ष के लोगों ने बताया है कि मामला दर्ज होने के बाद वर पक्ष के लोग उन्हें धमकी दे रहे हैं. इस वीडियो में लड़का सुसाइड करने की बात कहकर उन्हें फंसाने की धमकी दे रहा है.
वहीं इस मामले में पुलिस ने पीड़ित पक्ष की शिकायत पर लड़का व उसके पिता व उसके चाचा के खिलाफ दहेज प्रतिषेध अधिनियम धारा-4 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि मामला दर्ज होने के बाद आरोपी पक्ष से उन्हें लगातार धमकियां मिल रही है. हालांकि इस मामले में अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!