NH- 48 पर हरियाणा की सीमा में बनेगा एक और नया फ्लाईओवर, ट्रैफिक जाम से मिलेगी मुक्ति

गुरुग्राम | हरियाणा में ट्रैफिक जाम की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए केंद्र सरकार बड़े स्तर पर प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में दिल्ली- जयपुर हाइवे (NH- 48) पर मानेसर में जल्द ही एक और नया एलिवेटेड फ्लाईओवर तैयार किया जाएगा. 1.220 किलोमीटर लंबे इस फ्लाईओवर निर्माण पर 81 करोड़ से ज्यादा की धनराशि खर्च होगी.

flyover bridge pul highway

ट्रैफिक जाम से मिलेगी निजात

नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के एक अधिकारी ने बताया कि अभी टेंडर प्रक्रिया प्रोसेस में हैं और निर्माण कार्य शुरू होने में समय लग सकता है. उन्होंने बताया कि पीक आवर्स के दौरान यहां भीषण ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली से वाया गुरुग्राम होते हुए धारूहेड़ा तक दौड़ेगी नमो भारत ट्रेन, इन जगहों पर बनेंगे स्टेशन

एनएचएआई के अधिकारी ने बताया कि मानेसर इलाके में इंडस्ट्रियल एरिया होने के चलते यहां ट्रैफिक जाम की समस्या और अधिक बढ़ जाती है. इसके चलते स्थानीय लोगों को भी परेशानी झेलनी पड़ती है. इस इलाके में जाम खत्म करने के लिए फोरलेन फुट ओवरब्रिज का भी निर्माण प्रस्तावित है. उन्होंने बताया कि फ्लाईओवर निर्माण से ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार देखने को मिलेगा और लोगों को जाम से निजात मिलेगी.

यह भी पढ़े -  गुरुग्राम: 3000 एकड़ में बनेगी नई औद्योगिक मॉडल टाउनशिप, खुलेंगे रोजगार के अवसर

फ्लाईओवर की बढ़ाई जा रही संख्या

NHAI के प्रॉजेक्ट इंजीनियर प्रकाश तिवारी ने बताया कि समय के साथ हाइवे पर वाहनों की संख्या का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है, जिसके चलते लोगों को रोजाना ट्रैफिक जाम की समस्या से रूबरू होना पड़ता है. लिहाजा, ट्रैफिक की समस्या का समाधान करने की दिशा में फ्लाईओवर की संख्या बढ़ाई जा रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit