गुरुग्राम | साईबर सिटी गुरुग्राम के हिस्से में द्वारका एक्सप्रेसवे पर वाहनों का आवागमन शुरू हो चुका है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 11 मार्च को इस खंड का उद्घाटन किया था. इस एक्सप्रेसवे की शुरुआत से लोगों में खुशी का माहौल है. सभी को उम्मीद है कि यह एक्सप्रेसवे आसपास के इलाकों में विकास की एक नई इबारत लिखेगा.
दिल्ली आवागमन हुआ आसान
द्वारका एक्सप्रेसवे की शुरुआत से दिल्ली तक आवागमन बेहद आसान हो गया है. लोगों को जाम से निजात मिली है. वहीं, इस एक्सप्रेसवे की शुरुआत से दिल्ली- जयपुर (NH- 48) पर से ट्रैफिक दबाव कम करने में मदद मिलेगी. ट्रैफिक दबाव कम होगा तो प्रदुषण से भी राहत मिल सकेगी.
6 तरह के वाहनों पर प्रतिबंध
ट्रैफिक डीसीपी वीरेंद्र विज ने द्वारका एक्सप्रेसवे पर वाहनों का आवागमन और सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए बैठक आयोजित कर जरूरी दिशा- निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि इस एक्सप्रेसवे पर 6 प्रकार के वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी. इसमें टू- व्हीलर, टेंपो, ट्रैक्टर- ट्राली, ट्राला, साईकिल और गैर- इंजन के वाहन शामिल हैं.
नियमों की अवहेलना पर कार्रवाई
वीरेंद्र विज ने सभी जोनल अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए कि इस प्रकार के वाहन यदि द्वारका एक्सप्रेसवे पर सफर करते हुए नजर आए तो तुरंत प्रभाव से उसका चालान किया जाए. इसके अलावा, गलत दिशा से चलने वाले वाहनों का भी चालान होगा. वहीं, वाहनों की रफ्तार पर नियंत्रण रखने के लिए नई इंटरसेप्टर चालान मशीन उपलब्ध कराई गई है. उन्होंने बताया कि इस एक्सप्रेसवे पर एलएमवी वाहनों की 100 km और एचएमवी वाहनों की 80 km प्रति घंटा रफ्तार निर्धारित की गई है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!