हरियाणा में महिला पुलिसकर्मियों के लिए खुशखबरी, जल्द दूर होने वाली है यह बड़ी टेंशन

गुरुग्राम | महिला पुलिसकर्मियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. हरियाणा पुलिस आवास निगम ने गुरुग्राम पुलिस लाइन में महिला पुलिसकर्मियों के लिए बैरक का निर्माण करने की योजना तैयार की है. इसके निर्माण से महिला पुलिसकर्मियों को काफी राहत पहुंचेगी और उन्हें ठहरने के लिए परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी.

Police

जल्द शुरू होगा निर्माण

हरियाणा पुलिस आवास निगम के कार्यकारी अभियंता विकास शर्मा ने बताया कि पिछले कुछ सालों में हरियाणा पुलिस में महिलाओं की संख्या में काफी इजाफा हुआ है. उन्होंने बताया कि गुरुग्राम पुलिस लाइन में महिलाओं के लिए बैरक निर्माण योजना को मंजूरी मिल चुकी है. जल्द ही, निर्माण कार्य शुरू होगा. इसके निर्माण से निश्चित तौर पर महिला पुलिसकर्मियों की सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी.

महिला थाने का निर्माण कार्य होगा शुरू

महिला मानेसर थाने की बिल्डिंग का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा और इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है. वर्क अलॉट कर काम शुरू कर दिया जाएगा. थाने में महिला पुलिसकर्मियों के रूकने के लिए अलग से व्यवस्था की जाएगी. इसके अलावा पुलिसकर्मियों के लिए मैस व मनोरंजन के लिए अलग से रूम का निर्माण किया जाएगा. SHO आफिस, रेस्ट रूम की सुविधा के साथ- साथ वेटिंग रूम का निर्माण भी किया जाएगा, जहां पर शिकायतकर्ता इंतजार कर सकेंगे.

जिम की मिलेगी सुविधा

थाने में जिम की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी ताकि खाली समय में महिला पुलिसकर्मी अपने आप को फिट रखने के लिए अभ्यास कर सकें. इससे स्वस्थ रहने के साथ ही उनका तनाव भी कम होगा. थाने के निर्माण में राख से बनी ईंटें इस्तेमाल में लाई जाएगी, जिससे सर्दियों में सर्दी और गर्मियों में गर्मी से राहत मिल सके.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit