नोएडा के ट्विन टॉवर की तर्ज पर गुरुग्राम में जमींदोज होगी बिल्डिंग, DC ने जारी किए आदेश

गुरुग्राम | नोएडा के ट्विन टॉवर की तर्ज पर गुरुग्राम में भी एक आसमान छूती इमारत को गिराने के आदेश जारी हो गए हैं. बता दें कि गुरुग्राम के सेक्टर-109 की चिंतलस पैराडिसो सोसाइटी में बीती 10 फरवरी को एक हादसा हुआ था जिसमें एक साथ 6 फ्लोर की छतें गिरने से दो लोगों की मौत हो गई थी और करीब 7 लोग घायल हुए थे. इस हादसे के बाद सोसायटी के निवासियों की मांग पर जिला प्रशासन ने IIT दिल्ली की टीम से इस टावर के स्ट्रक्चर की मांग करवाई थी.

Chintels Paradiso

जांच रिपोर्ट आने के बाद गुरुग्राम उपायुक्त निशांत यादव ने D टावर को गिराने के आदेश जारी कर दिए हैं. उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट में चौंकाने वाली बात सामने आई है. बिल्डर ने सीधे- सीधे लोगों को मौत के मुंह में धकेलने का गलत काम किया हुआ था.

IIT Delhi की टीम ने चिंतलस पैराडिसो सोसाइटी के D टावर की क्वालिटी जांच में पाया कि यह टावर रहने लायक नहीं है और इसके निर्माण में बेहद घटिया क्वालिटी सामग्री इस्तेमाल की गई है. इसी वजह से यह हादसा हुआ था. टावर को कब और किस तरीके से गिराया जाएगा,इसको लेकर विस्तार से आदेश सोमवार को जारी होंगे. उपायुक्त निशांत यादव ने बताया कि D टावर को गिराने के लिए जिला प्रशासन लगातार नोएडा ऑथोरिटी के सम्पर्क में हैं और जैसे ही इसको गिराने की सटीक जानकारी सामने आती हैं तो इसे ट्विन टॉवर की तर्ज पर जमींदोज कर दिया जाएगा.

वहीं, गुरुग्राम जिला प्रशासन ने सोसाइटी का निर्माण करने वाले बिल्डर को आदेश जारी करते हुए कहा है कि D टावर के अलॉटियों से क्लेम सेटलमेंट करें. बिल्डर लोगों का पैसा वापस करें या फिर उनके लिए अन्य जगह पर फ्लैट का प्रबंध करें. प्रशासन ने बिल्डर को सख्त आदेश जारी कर कहा है कि एक निश्चित समयावधि में आपको लोगों की खून- पसीने की कमाई का हिसाब देना होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit