गुरुग्राम में मेट्रो विस्तार के लिए केंद्र सरकार ने दी मंजूरी, इन इलाकों में बनेंगे स्टेशन; देखे रूट मैप

गुरूग्राम | हरियाणा में पुराने गुरुग्राम में मेट्रो के विस्तार का रास्ता साफ हो गया है. बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मेट्रो विस्तार के लिए 5,452 करोड़ रुपये खर्च करने को मंजूरी दी. अब जल्द ही जमीनी स्तर पर निर्माण कार्य शुरू होगा क्योंकि निर्माण कार्य शुरू करने से पहले काफी हद तक तैयारियां कर ली गई हैं.

Metro Train

10 लाख से ज्यादा लोगों को लाभ

मिट्टी की जांच से लेकर स्टेशन कहां बनाना उचित होगा, इसकी जांच भी पूरी कर ली गई है. मेट्रो के विस्तार से 10 लाख से ज्यादा लोगों को सीधा फायदा होगा. प्रोजेक्ट पूरा होते ही पुराने गुरुग्राम की तस्वीर बदल जाएगी. नए और पुराने शहर के ज्यादातर इलाकों में मेट्रो कनेक्टिविटी होगी.

केंद्रीय कैबिनेट ने मेट्रो विस्तार को दी मंजूरी

लंबे समय से पुराने गुरुग्राम इलाके में मेट्रो के विस्तार को लेकर चर्चा चल रही है. राज्य सरकार ने करीब दो साल पहले डीपीआर तैयार कर केंद्र सरकार को बजट स्वीकृति के लिए भेजा था. इसके बाद से बजट स्वीकृति का इंतजार किया जा रहा था, बुधवार को इंतजार खत्म हुआ. केंद्रीय कैबिनेट ने मेट्रो विस्तार के लिए तैयार बजट को मंजूरी दे दी है.

फिलहाल दिल्ली मेट्रो या रैपिड मेट्रो की सुविधा सिर्फ नए गुरुग्राम इलाके में ही उपलब्ध है. पुराने गुड़गांव के लोगों को अपने वाहन या बस या ऑटो से मेट्रो सुविधा लेने के लिए हुडा सिटी सेंटर या इफको चौक मेट्रो स्टेशन जाना पड़ता है. इससे पुराने गुरुग्राम से नए गुरुग्राम तक दिनभर ट्रैफिक का दबाव बना रहता है. विस्तार से यातायात का दबाव काफी हद तक कम हो जाएगा.

इन इलाकों में बनेंगे स्टेशन 

योजना के अनुसार, मेट्रो को हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से आगे बढ़ाया जाएगा. आगे सेक्टर-45, साइबर पार्क, सेक्टर-47, सुभाष चौक, सेक्टर-48, सेक्टर-72ए, हीरो होंडा चौक, उद्योग विहार फेज-VI, सेक्टर-10, सेक्टर-37, बसई गांव, सेक्टर-9, सेक्टर- 7, सेक्टर-4, सेक्टर-5, अशोक विहार, सेक्टर-3, बजघेड़ा रोड, पालम विहार एक्सटेंशन, पालम विहार, सेक्टर-23ए, सेक्टर-22, उद्योग विहार फेज-IV, उद्योग विहार फेज-V और साइबर शहर का स्टेशन होगा.

कॉरिडोर 28.5 किमी होगा लंबा

इतना ही नहीं दिल्ली के द्वारका में पालम विहार इलाके से सेक्टर-21 तक कॉरिडोर विकसित करने की योजना है, ताकि एयरपोर्ट से कनेक्टिविटी बेहतर हो सके. 28.5 किलोमीटर लंबा कॉरिडोर एलिवेटेड विकसित किया जाएगा. कुल 26 स्टेशन होंगे. मेट्रो के विस्तार से गुरुग्राम के 10 लाख से ज्यादा लोगों को सीधा फायदा होगा.

सेक्टर-34, सेक्टर-37 और उद्योग विहार औद्योगिक क्षेत्र को विकास के पंख लगेंगे. मेट्रो के विस्तार का लाभ तीनों क्षेत्रों को मिलेगा. अनुमान के मुताबिक, हर दिन औसतन डेढ़ लाख से ज्यादा लोग इस सुविधा का लाभ उठाएंगे. इससे हजारों वाहन सड़कों से गायब हो जाएंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit