हरियाणा CM की सफाईकर्मियों को बड़ी सौगात, सीएसआर फंड से खरीदें जाएंगे 1 करोड़ रूपए के उपकरण

गुरुग्राम | हरियाणा के सीएम मनोहर लाल (Manohar Lal Khattar) गुरूवार को गुरुग्राम पहुंचे थे, जहां उन्होंने शहर के विभिन्न इलाकों का दौरा करते हुए स्वच्छता व लोगों को मिलने वाली अन्य सुविधाओं का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने गांव कन्हई, ओल्ड दिल्ली रोड़ पर सरहोल मोड़, कार्टरपुरी रोड़, रेजांगला चौक, सेक्टर 23 व सदर बाजार में कमला नेहरू पार्क के समीप डंपिंग प्वाइंट आदि स्थानों का दौरा कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया.

Webp.net compress image 11

सफाईकर्मियों के लिए 1 करोड़ रूपए का फंड

सफाई व्यवस्था के औचक निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने सफाईकर्मियों से बातचीत करते हुए उनकी समस्याओं को सुना. सफाईकर्मियों द्वारा स्वच्छता संबंधी उपकरणों की मांग पर सीएम मनोहर लाल ने गुरुग्राम के लिए सीएसआर फंड से 1 करोड़ रूपए के संसाधन खरीदने की घोषणा की. इस राशि से 200 हाथ रिक्शा, 150 रिक्शा व 10 टिपर खरीदें जाएंगे ताकि शहर की सफाई व्यवस्था को मजबूत किया जा सकें. इसके साथ ही, उन्होंने नगर निगम के आयुक्त को सफाईकर्मियों को बोनस दिलवाने के निर्देश दिए.

मुख्यमंत्री ने दिया था टारगेट

बता दें कि सीएम मनोहर लाल ने 30 नवंबर को प्रदेश के सभी नगरीय इलाकों को स्वच्छ बनाने के निर्देश दिए थे. इस निर्देश के तहत प्रदेश के 88 नगरीय इलाकों में 10 दिसंबर तक स्वच्छता संबंधी कार्य प्रगति पर रहे. मुख्यमंत्री ने इस अभियान की स्वयं 2 बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की थी और अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि वे स्वयं व उनके मंत्रीमंडल के सदस्य सभी स्थानों पर जाकर औचक निरीक्षण करेंगे.

इसी कड़ी में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरुवार को गुरुग्राम शहर का निरीक्षण किया और शहर में अनेक स्थानों पर जाकर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि वे एक महीने बाद दोबारा से गुरुग्राम का औचक निरीक्षण करेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit