मानेसर । मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज 500 बिस्तरों वाले ईएसआईसी अस्पताल की आधारशिला रखने के लिए मानेसर पहुंचे. इस अवसर पर केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री उपमुख्यमंत्री समेत राज्य मंत्री भी उपस्थित थे.
सीएम ने फैक्ट्री के कर्मचारियों के लिए चल रहे गुरुग्राम में ईएसआईसी अस्पताल का जीर्णोद्धार किया जाएगा, जबकि मानेसर में 600 करोड़ रुपये की लागत से 500 बेड का अस्पताल बनाया की बात कही थी. केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए कहा था कि कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) के 40 वर्ष से अधिक आयु के सदस्यों के लिए वार्षिक स्वास्थ्य जांच कार्यक्रम का दायरा मौजूदा पांच शहरों से बढ़ाकर 15 शहरों कर दिया गया है. यह योजना दिसंबर 2021 में अहमदाबाद, फरीदाबाद, हैदराबाद, वाराणसी और कोलकाता के ईएसआई अस्पतालों में पायलट आधार पर लागू की गई थी.
कल हुई ईएसआईसी की 187वीं बैठक को संबोधित करते हुए भूपेंद्र यादव ने कहा था कि अभी तक पांच शहरों में लागू इस योजना के नतीजे संतोषजनक हैं. उन्होंने पैरा ओलंपिक पदक विजेता खिलाड़ी भावना पटेल, प्रमोद भागवत को सम्मानित करते हुए कहा कि इस साल पांच हजार डॉक्टरों की भी भर्ती की जाएगी.
भूपेंद्र यादव ने कहा कि सभी कर्मचारियों, कामगारों के स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ डिजिटल रिकॉर्ड फैक्ट्री स्तर पर ही बनाए जाएंगे ताकि देश में कहीं भी कंप्यूटर पर उनकी मेडिकल हिस्ट्री देखी जा सके.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!