गुरुग्राम | हरियाणा के सीएम मनोहर लाल आज साईबर सिटी गुरुग्राम पहुंचे जहां उन्होंने विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर आयोजित राजकीय श्रमिक दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. अपने संबोधन के दौरान सीएम मनोहर लाल ने श्रमिकों को बड़ा तोहफा देते हुए उनके लिए कई कल्याणकारी योजनाओं की घोषणा की. अपने संबोधन में उन्होंने भगवान विश्वकर्मा को कोटि कोटि नमन करते हुए सभी को, विशेषकर शिल्पियों, कारीगरों तथा तकनीशियनों को विश्वकर्मा जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं दी.
श्रमिकों के लिए खोला पिटारा
सीएम मनोहर लाल ने 60 लाख से ज्यादा श्रमिक परिवारों के लिए मुख्यमंत्री परिवार स्वास्थ्य परीक्षण योजना की घोषणा की. इस योजना के तहत ENT, ECG, ब्लड शुगर इत्यादि टेस्ट साल में एक बार मुफ्त में होंगे. इसके अलावा प्रदेश में 200 श्रम योगी क्लिनिक खोलने की भी घोषणा की गई है. उन्होंने कहा कि सामान्य स्वास्थ्य जांच के लिए 44 मेडिकल वैन चलाई जाएगी.
अब नहीं देनी होगी गारंटी
सीएम मनोहर लाल ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत लोन लेने के लिए अब श्रमिकों को गारंटी देने की आवश्यकता नहीं होगी. उन्होंने कार्य स्थल पर असंगठित क्षेत्र के श्रमिक की मौत पर मिलने वाली ढाई लाख रुपए की राशि बढ़ाकर 4 लाख रुपए करने की घोषणा की. सीएम ने घोषणा करते हुए कहा कि हर थैलेसीमिया मरीज की मदद के लिए 2500 रुपए की पेंशन दी जाएगी तो वहीं दिव्यांग बच्चों को मिलने वाली सहायता राशि भी ढाई हजार रुपए से बढ़ाकर 3 हजार रुपए प्रति माह करने की घोषणा की.
सीएम मनोहर लाल ने बताया कि ईएसआई व स्वास्थ्य विभाग हरियाणा के बीच समझौता हुआ है कि अब दोनों विभागों के अस्पतालों में श्रमिकों व आमजन को इलाज की सुविधा मिलेगी. इस अवसर पर सीएम मनोहर लाल ने कहा कि कौशल विकास की दिशा में एक और ठोस कदम उठाते हुए जिला पलवल के दुधौला में भगवान श्री विश्वकर्मा के नाम पर श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय का निर्माण किया जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!