कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के खिलाडियों का सम्मान, हरियाणा सरकार ने 42 खिलाडियों पर की धनवर्षा

गुरूग्राम | कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के खिलाड़ियों के सम्मान में हरियाणा सरकार पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विजेताओं और भाग लेने वाले 42 खिलाड़ियों को 25 करोड़ 80 लाख रुपये नकद पुरस्कार, नौकरी प्रस्ताव पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. मुख्यमंत्री ने पुरस्कार समारोह के मंच से हरियाणा को देश की खेल राजधानी के रूप में विकसित करने के क्रम में राज्य में खेल के बुनियादी ढांचे को बढ़ाने के लिए राज्य की खेल-वार मैपिंग की घोषणा की. प्रदेश के हर जिले में खेल के हिसाब से मैपिंग कर खिलाडिय़ों के लिए सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

Webp.net compress image 11

मुख्यमंत्री ने अपैरल हाउस ऑडिटोरियम सेक्टर 44 में आयोजित सम्मान समारोह में अपने संबोधन के दौरान खिलाड़ियों से खुद के साथ-साथ नई प्रतिभाओं के मार्गदर्शक बनने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि अब हरियाणा में पदक लाओ पद पाओ नहीं, इससे आगे बढ़ते हुए हमें पदक लाने, पदक बढ़ाने के विचार पर आगे बढ़ना है. सभी की भागीदारी विश्व में भारत की पदक तालिका को बढ़ाने का साधन होगी.

उन्होंने कहा कि हरियाणा भारत को खेल के क्षेत्र में विश्व में अग्रणी बनाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दे रहा है. खेल क्षेत्र में बजट को दोगुना कर 526 करोड़ रुपये कर दिया गया है. उन्होंने खुशी व्यक्त की कि हरियाणा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत अपनी जिम्मेदारी निभा रहा है. आज खेलों में भी हमारी बेटियां दुनिया में नाम रोशन कर रही हैं.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

विजेता और भाग लेने वाले खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में स्वर्ण पदक विजेता को 1 करोड़ 50 लाख रुपये, रजत पदक विजेता को 75 लाख रुपये और कांस्य पदक विजेता को 50 लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया. वहीं चौथे नंबर पर आने वाले को 15 लाख रुपये की राशि दी गई. इसके साथ ही, कॉमनवेल्थ गेम्स में केवल भाग लेने वाले खिलाड़ियों को 7.50 लाख रुपये की राशि दी गई. बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में हरियाणा की भारतीय महिला हॉकी टीम में शामिल खिलाड़ियों सहित कुल 29 खिलाड़ियों ने पदक जीते हैं. राज्य की खेल नीति के अनुसार उन्हें कुल 25 करोड़ 80 लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit