गुरुग्राम | लोकसभा चुनावों के लिए हरियाणा में 25 मई को मतदान होगा. इसी कड़ी में सभी राजनीतिक दल अपनी- अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं. भारतीय जनता पार्टी जहां पिछले महीने ही सभी 10 लोकसभा सीट पर अपने उम्मीदवार घोषित कर चुकी थी तो वहीं प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस (Congress) ने कुछ दिन पहले 8 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी. वहीं, पार्टी ने आज गुरुग्राम लोकसभा सीट से भी प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया है.
कैप्टन को मिली निराशा
गुरुग्राम लोकसभा सीट से कांग्रेस पार्टी के सबसे मजबूत दावेदारों में से एक कैप्टन अजय यादव का पार्टी ने टिकट काट दिया है. उनकी जगह पर फिल्म अभिनेता राज बब्बर (Raj Babbar) को प्रत्याशी बनाया गया है. इस सीट पर उनका मुकाबला बीजेपी से लगातार 2 बार के सांसद व दक्षिण हरियाणा के कद्दावर नेता राव इंद्रजीत सिंह से रहेगा. वहीं, JJP की ओर से इस सीट पर हरियाणवी सिंगर राहुल यादव फाजिलपुरियां को उम्मीदवार बनाया गया है.
कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge की अध्यक्षता में आयोजित ‘केंद्रीय चुनाव समिति’ की बैठक में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और महाराष्ट्र के कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट। pic.twitter.com/ys7tVzC61y
— Congress (@INCIndia) April 30, 2024
इससे पहले कांग्रेस ने 10 में से 8 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित किए थे जबकि कुरूक्षेत्र लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन के तहत आम आदमी पार्टी के सुशील गुप्ता चुनावी रण में ताल ठोक रहे हैं. बता दें कि गुरुग्राम सीट से प्रत्याशी घोषित किए गए राज बब्बर 3 बार लोकसभा व 2 बार राज्यसभा सांसद रह चुके हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!