गुरुग्राम | मौजूदा समय में दिल्ली जयपुर हाईवे स्थित बिलासपुर चौक पर फ्लाईओवर का निर्माण कार्य चल रहा है, लेकिन 3 महीने बाद भी इसका बेस अभी तक तैयार नहीं हो पाया है. निर्माण के लिए अक्टूबर तक की समय सीमा भी निर्धारित की गई है. धीमा उठान की वजह से वाहन चालकों का आने जाने में काफी परेशानी हो रही है. अगर ऐसा ही चलता रहा तो पूरा साल खत्म होने के बाद भी कार्य नहीं हो पाएगा.
निजी एजेंसी को दी जिम्मेदारी
बता दें कि एनएचएआई ने फ्लाईओवर के निर्माण की जिम्मेदारी एक निजी एजेंसी को दी है. भीषण गर्मी के बीच इस निर्माण एजेंसी की लापरवाही वाहन चालकों पर भारी पड़ रही है. दूसरी तरफ एजेंसी दिल्ली- जयपुर हाईवे के दूसरे प्रोजेक्ट पर ज्यादा फोकस कर रही है. इसके कारण बिलासपुर चौक पर पर्याप्त मैनपावर और मशीनरी की कमी के कारण काम धीमी गति से चल रहा है.
लगता है 5 KM लंबा जाम
लंबे इंतजार के बाद जनवरी के तीसरे सप्ताह में दिल्ली- जयपुर हाईवे के नवीनीकरण के तहत बिलासपुर चौक पर फ्लाईओवर का निर्माण शुरू किया गया था. भारी ट्रैफिक के कारण इस चौक पर पहले दिन से ही जाम की स्थिति बनी हुई है. यहां दिनभर चार से पांच किलोमीटर लंबा जाम लगा रहता है. इस बीच मुख्य कैरिजवे पर यातायात को 10 मीटर चौड़ी सर्विस रोड पर मोड़ दिया गया.
गर्मी से लोग हो रहे परेशान
गर्मी बढ़ते ही यहां ट्रैफिक जाम की समस्या ने वाहन चालकों की परेशानी बढ़ा दी है. फ्लाईओवर के निर्माण के लिए हाईवे के दोनों तरफ के मुख्य कैरिजवे को बंद कर दिया गया है, लेकिन एजेंसी न तो निर्माण की गति तेज कर रही है और न ही वाहन चालकों की परेशानी को देखते हुए पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध करा रही है. ऐसे में वाहन चालक काफी परेशान हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!यहां सिंगल पिलर पर फ्लाईओवर बनाया जाना है. धीमे काम के लिए एजेंसी से जवाब-तलब किया जाएगा. इतना जरूर है कि निर्माण अक्टूबर तक पूरा हो जाएगा- अजय आर्य, परियोजना निदेशक, एनएचएआई