हरियाणा के गुरुग्राम में मकान निर्माण करना हुआ महंगा, 8 साल बाद हुई FAR के दामों में बढ़ोतरी

गुरुग्राम | हरियाणा की साईबर सिटी से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां गुरुग्राम नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग (DTPE) ने खरीदी जाने वाली फ्लोर एरिया रेशो (FAR) के रेट में बढ़ोतरी कर दी है. ये बढ़ोतरी 8 साल के बाद हुई है और इससे अब गुरुग्राम में बड़े भवनों का निर्माण करना 20% महंगा हो गया है.

plot

8 साल बाद बढ़ोतरी

गुरुग्राम नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अरूण गुप्ता ने बताया कि गुरुग्राम में 250 वर्ग मीटर तक की जमीन पर मकान निर्माण को लेकर FAR खरीदने के रेट में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है. इस प्लॉट क्षेत्रफल से अधिक एरिया साइज के प्लॉट में FAR खरीदने के रेट में बढ़ोतरी की गई है. अब 250 से 300 वर्ग मीटर तक FAR खरीदने का नया रेट साढ़े 4 हजार रुपए प्रति वर्ग मीटर हो गया है, जबकि पहले यह 3770 रूपए प्रति वर्ग मीटर था.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में पटाखे जलाने की समय- सीमा निर्धारित, सिर्फ इतने टाइम कर पाएंगे आतिशबाजी

अच्छी- खासी बढ़ोतरी

वहीं, 350 वर्ग मीटर से 450 वर्ग मीटर के प्लॉट में FAR खरीदने पर अब साढ़े 6 हजार रूपए प्रति वर्ग मीटर देना होगा, जबकि पहले 420 वर्ग मीटर तक 5380 रुपये प्रति वर्ग मीटर राशि देनी पड़ती थी. यानि 1 हजार रूपए से ज्यादा की अच्छी-खासी बढ़ोतरी हुई है.

भवन निर्माण हुआ महंगा

इसके अलावा, 500 वर्ग मीटर से अधिक एरिया के प्लॉट की एवज में 10 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर की राशि की भुगतान करना होगा. पहले यह राशि 8070 प्रति वर्ग मीटर थी. भवन निर्माता कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित दुरेजा ने बताया कि इस बढ़ोतरी के बाद अब बड़े मकान का निर्माण करना महंगा हो जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit