गुरुग्राम | हरियाणा की साईबर सिटी गुरुग्राम में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से जारी रखने की दिशा में निरंतर प्रयास हो रहे हैं ताकि बिना ट्रैफिक जाम में फंसे लोगों का सफर आसान और कम समय में तय हो सकें. इसी कड़ी में द्वारका एक्सप्रेस-वे से हीरो होंडा चौक तक बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करने के उद्देश्य से बनाए गए सेक्टर-102 और सेक्टर-102A के पास निर्माणाधीन अंडरपास का निर्माण कार्य पूरा हो गया है.
24 जून से शुरू होने की संभावना
नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के एक अधिकारी ने बताया कि यहां वाहनों का आवागमन शुरू करने से पहले ट्रायल किया जाएगा और उसके बाद ही अंडरपास को आमजन के लिए खोला जाएगा. उम्मीद है कि 24 जून से इस अंडरपास का इस्तेमाल वाहनों की आवाजाही के लिए हो सकेगा.
दूसरी जगहों से घूमकर नहीं पड़ेगा आना
उन्होंने बताया कि 585 मीटर लंबा यह अंडरपास दोनों साइड दो-दो लेन का बनाया गया है. इसकी शुरुआत से हीरो होंडा चौक से द्वारका एक्सप्रेस-वे के बीच की कनेक्टिविटी में काफी सुधार आएगा. पहले लोगों को काफी दूर से घूमकर आना पड़ता था लेकिन अंडरपास चालू होने से वाहन चालकों को बेवजह के चक्कर काटने से निजात मिलेगी और उनके ईंधन व पैसे दोनों बचेंगे.
एनएचएआई ने बताया कि वाटर प्रूफिंग और रोड़ फर्नीचर समेत अंडरपास के निर्माण पर कुल 24 करोड़ रूपए की धनराशि खर्च हुई है. इस अंडरपास के निर्माण से सेक्टर-102, सेक्टर-102A, सेक्टर-106, खेड़की माजरा, बसई, सेक्टर-9 और सेक्टर-10 के लोगों को राहत मिलेगी. इसके साथ ही झज्जर के बाढ़सा स्थित एम्स अस्पताल तक भी आवागमन करने के लिए सीधा रास्ता मिलेगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!