दुबई और सिंगापुर की तर्ज पर चमकेगी हरियाणा की साइबर सिटी, होने जा रहे ये 3 बड़े बदलाव

गुरुग्राम | हरियाणा के सीएम मनोहर लाल शनिवार को साइबर सिटी गुरुग्राम के दौरे पर रहें, जहां उन्होंने सोहना विधानसभा क्षेत्र के एक गांव में आयोजित अभिनंदन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस अवसर पर सीएम मनोहर लाल ने अपने संबोधन में कहा कि एक सर्वे की रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा ने सुशासन के मामले में देशभर में पहला स्थान हासिल किया है. उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में जल्द तीन बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे जिससे शहर की पहचान दुनिया के बेहतरीन शहरों की गिनती में होने लगेगी.

global smart city

एक हजार एकड़ में बनेगी ग्लोबल सिटी

सीएम मनोहर लाल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि गुरुग्राम में दुबई और सिंगापुर की तर्ज पर एक हजार एकड़ में ग्लोबल सिटी विकसित की जाएगी, जिसमें लोगों को वर्ल्ड क्लास सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी. इसके अलावा गुरुग्राम और नूंह जिलों की अरावली पर्वत श्रृंखला में लगभग 10 हजार एकड़ भूमि पर विश्व की सबसे बड़ी जंगल सफारी विकसित होगी. इससे क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे.

पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा दमदमा झील

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि नया गांव के नजदीक दमदमा झील को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा. इससे भी क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे. सीएम मनोहर लाल ने लोगों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि हमारी सरकार सभी अवैध कालोनियों को नियमित करने का प्रयास कर रही है. इसके साथ ही उन्होंने अवैध कालोनी काटने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि वे इस तरह का गैर कानूनी काम करने से बचें.

मारुति कुंज के आसपास की कॉलोनियों में डलेंगे सीवरेज

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि पंचायत चुनावों की वजह से आचार संहिता लागू हैं इसलिए वो कोई नई घोषणा नहीं कर सकते हैं. जहां तक मारुति कुंज रिहायशी सोसायटी में बने फ्लैटों के खरीददारों को मालिकाना हक दिलवाने की बात है. यह फैसला पहले ही कष्ट निवारण समिति की बैठक में हो चुका है. उन्होंने कहा कि मारुति कुंज के आसपास बनी सभी कालोनियों में सीवरेज डालने के लिए जल्दी डीपीआर तैयार की जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit