गुरुग्राम | केन्द्रीय मंत्री एवं गुरुग्राम से बीजेपी सांसद राव इंद्रजीत ने दिल्ली- गुरुग्राम हाइवे पर बढ़ते ट्रैफिक दबाव को कम करने की केन्द्र सरकार की तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है. उन्होंने बताया कि मंगलवार को केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के साथ इस मुद्दे पर बातचीत हुई है. उन्हें बताया गया है कि दिल्ली से गुरुग्राम तक सफर में लोगों को घंटों तक मशक्कत झेलनी पड़ती है. सरहौल बार्डर सहित कई अन्य जगहों पर भयंकर जाम से जूझना पड़ता है.
राव इंद्रजीत सिंह ने बताया कि केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने जानकारी दी है कि दिल्ली- गुरुग्राम हाइवे पर ट्रैफिक दबाव कम करने के लिए धौला कुआं से मानेसर तक एलिवेटेड रोड़ का निर्माण किया जाएगा. इस सड़क का निर्माण मौजूदा सड़क के उपर ही किया जाएगा, जिसपर केवल हल्के वाहनों को चलने की अनुमति होगी. इस एलिवेटेड रोड़ के निर्माण कार्य को लेकर नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के अधिकारियों को DPR तैयार करने के निर्देश जारी किए गए हैं.
अधिकारियों को निर्देश जारी
राव इंद्रजीत ने कहा कि वाहनों की बढ़ती संख्या व गुरुग्राम में बढ़ते जनसंख्या दबाव को ध्यान में रखते हुए धौलाकुआं से मानेसर तक एलिवेटेड रोड़ की जरूरत है. खुद नितिन गडकरी इस प्रोजेक्ट की निगरानी कर रहे हैं. उन्होंने एलिवेटेड रोड़ बनाने की योजना तैयार करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं.
द्वारका एक्सप्रेसवे शुरू होने पर मिलेगी राहत
केन्द्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने बताया कि द्वारका एक्सप्रेस-वे शुरू होने पर वाहन चालकों को काफी राहत पहुंचेगी. उन्होंने बताया कि द्वारका एक्सप्रेसवे योजना के तहत महिपालपुर के पास जंक्शन का निर्माण कार्य जोरों पर है. इस एक्सप्रेस-वे के शुरू होने पर गुरुग्राम की तरफ जाने वाले वाहन महिपालपुर जंक्शन से डायवर्ट हो जाएंगे. द्वारका एक्सप्रेस-वे शुरू होने के बाद भी मानेसर तक ट्रैफिक का दबाव बना रहेगा इसलिए NHAI ने अभी से मानेसर तक एलिवेटेड रोड़ पर काम करना शुरू कर दिया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!