दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे लिंक रोड पर रुका काम हुआ शुरू, गुरुग्राम नहर पर बनेगा नया पुल; होगा फायदा

गुरुग्राम | दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे लिंक रोड के लिए सेक्टर 8 के पास गुरुग्राम नहर पर नया पुल बनाने का रुका हुआ काम शुरू हो गया है. पुल के लिए पिलरों पर गार्डर रखे जा रहे हैं. अगले तीन से चार महीने में यह पुल बनकर तैयार हो जाएगा. इस पुल का उपयोग एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड के रूप में किया जाएगा. लंबे समय से पुल बनाने का इंतजार किया जा रहा है.

यह भी पढ़े -  Junior Assistant Jobs: एयरफोर्स ग्रुप इंश्योरेंस समिति दिल्ली में आई जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

Bridge Over bridge Highway

पिछले 5 महीने से था काम बंद

एनएचएआई के अधिकारियों का कहना है कि एक्सप्रेसवे के लिए सभी जगह तेजी से काम चल रहा है. गुड़गांव नहर पर पुल बनाने का रुका हुआ काम भी शुरू हो गया है. यह पुल जल्द ही तैयार हो जाएगा. इस पुल का काम पिछले पांच महीने से बंद था लेकिन एनएचएआई ने अब फिर से निर्माण कार्य शुरू कर दिया है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

फिलहाल, पुल के लिए पिलर पहले ही बन चुके हैं और अब उन पर गार्डर रखने का काम चल रहा है. एक्सप्रेसवे लिंक रोड के तहत, फरीदाबाद के बाईपास रोड को 12 लेन तक चौड़ा किया जा रहा है. सभी प्रमुख चौराहों पर अंडरपास और फ्लाईओवर बनाए जा रहे हैं. सेक्टर 8 के पास गुड़गांव कैनाल रोड के बीच से होकर गुजरता है. इस स्थान पर छह लेन का पुल पहले से ही बना हुआ है. यहां एक्सप्रेसवे के लिए तीन लेन का नया पुल बनाया जा रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit