गुरुग्राम | हरियाणा के जिला गुरुग्राम के उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने द्वारका एक्सप्रेसवे के साथ- साथ दिल्ली- गुरुग्राम एक्सप्रेसवे के गुरुग्राम हिस्से पर खेड़कीदौला टोल प्लाजा के पास बने पूर्ण क्लोवरलीफ फ्लाईओवर को चालू करने के संबंध में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा है कि लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कुछ जगहों पर साइन बोर्ड लगाकर गुरुग्राम वाले हिस्से की शुरुआत की जा सकती है.
लोगों को होगा काफी फायदा
इससे गुरुग्राम के लोगों को काफी फायदा होगा. दिल्ली- गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा. द्वारका एक्सप्रेसवे का निर्माण दिल्ली के महिपालपुर में शिवमूर्ति के सामने से लेकर गुरुग्राम में खेड़की दौला टोल प्लाजा के पास तक किया गया है.
गुरुग्राम वाले हिस्से का निर्माण हो चुका पूरा
इसे दो भागों में बांटा गया है. गुरुग्राम वाले हिस्से का निर्माण पूरा हो चुका है जबकि दिल्ली वाले हिस्से का निर्माण पूरा होने में समय लगेगा. गुरुग्राम के लोग चाहते हैं कि पूरा क्लोवरलीफ फ्लाईओवर शुरू किया जाए, लेकिन एनएचएआई पूरा प्रोजेक्ट एक साथ शुरू करना चाहता है. इससे लोगों में भारी निराशा है. हर जगह से यही आवाज उठ रही है कि आप दिल्ली से आगे नहीं जा सकते, जगह- जगह ऐसे लिखे बोर्ड लगाकर गुरुग्राम वाले हिस्से की शुरुआत की जा सकती है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!