गुरुग्राम | सीएम मनोहर लाल ने गुरुग्राम की जनता को बड़ी सौगात दी है. उन्होंने शुक्रवार को 32 करोड़ रुपए की लागत से बने एक रेलवे ओवरब्रिज सहित दो अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन किया. इस रेलवे ओवरब्रिज के जरिए NH- 48 स्थित होंडा चौक से द्वारका एक्सप्रेस वे की सीधी कनेक्टिविटी हो गई है. इस रास्ते से गुरुग्राम- दिल्ली के बीच आवागमन और अधिक आसान हो जाएगा. द्वारका एक्सप्रेस वे पर सेक्टर- 102 पहुंचने के बाद दिल्ली के छावला, द्वारका और बिजवासन का सफर आसानी से तय होगा.
30 मीटर सर्विस रोड़ बनेगा
यहां पर अब द्वारका एक्सप्रेस वे की ओर 30 मीटर सर्विस रोड़ का निर्माण कर ट्रैफिक शुरू किया जाएगा. यहां पर ROB को द्वारका एक्सप्रेस वे पर NHAI द्वारा बनाए जा रहे अंडरपास से कनेक्ट करना है, जिसका काम अभी बाकी है. GMDA करीब दो साल से हीरो होंडा चौक से द्वारका एक्सप्रेस वे तक के 112 करोड़ रुपये के प्रॉजेक्ट पर काम कर रहा है. इसके तहत, बसई चौक पर फ्लाईओवर बन चुका है. सेक्टर- 10 में रोड़ चौड़ी की जा चुकी है. अब हीरो होंडा चौक से उमंग भारद्वाज चौक तक रोड़ चौड़ी होनी है.
हाइवे से द्वारका एक्सप्रेस वे पर चढ़ने का रास्ता
अब हीरो होंडा चौक से सेक्टर- 10A के आगे से पटौदी रोड़ पर उमंग भारद्वाज चौक से सेक्टर- 10 होते हुए बसई चौक फ्लाईओवर से सेक्टर-9A के पास रेलवे ओवर ब्रिज से द्वारका एक्सप्रेस वे पर सेक्टर- 102 और गांव खेड़कीमाजरा तक कनेक्टिविटी हो गई है. यहां से दिल्ली के छावला, द्वारका और बिजवासन का सफर आसान हो जाएगा.
समय की होगी बचत
बसई रेलवे ओवरब्रिज शुरू होने से लोगों के समय की बचत होगी. पुराने शहर के सेक्टर- 10, 10A, सेक्टर- 9, 9A, सेक्टर- 4, सेक्टर- 37 C, D और बसई सहित अन्य इलाकों से लोग दिल्ली के द्वारका तक 40 मिनट में पहुंच सकेंगे. अभी लोगों को द्वारका जाने के लिए दिल्ली- जयपुर हाइवे के रास्ते 90 मिनट लगते थे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!