गुरुग्राम । राष्ट्रीय राजधानी से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में स्थित फोर्टिस अस्पताल ने 25 वर्षीय एक शख्स के सीने की सर्जरी कर करीब 14 किलोग्राम वजन का दुनिया का सबसे बड़ा ट्यूमर निकालने का दावा किया है. इस मामले से पहले अब तक निकाला गया सबसे बड़ा ट्यूमर 9.5 किलोग्राम का था,जो गुजरात में निकाला गया था.
फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट में भर्ती था मरीज
मरीज को हरियाणा के गुरुग्राम स्थित फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट में भर्ती किया गया था. डॉक्टरों ने बताया कि मरीज को सांस लेने में दिक्कत और काफी बैचेनी महसूस हो रही थी. मरीज पिछले करीब तीन माह से बिस्तर पर सीधा लेट कर सो नहीं पा रहा था.
4 घंटे तक चली सर्जरी
अस्पताल के निदेशक व प्रमुख सीटीवीएस डॉ उदगीथ धीर ने बताया कि सर्जरी लगभग चार घंटे तक चली, जिसमें सीने के दोनों सिरों को खोलना पड़ा और इसके बीच स्थित सीने की हड्डी काटनी पड़ी.
वहीं इस मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि कैसे डॉक्टर्स शख्स के सीने से ट्यूमर को सर्जरी के बाद निकाल रहे हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!