साईबर सिटी गुरुग्राम की ये सड़क एक महीने के लिए हुई बंद, वाहन चालक इन वैकल्पिक मार्गों का करें इस्तेमाल

गुरुग्राम | साईबर सिटी गुरुग्राम के लोगों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है. मिली जानकारी के अनुसार, सेक्टर- 5 के गोल चक्कर से कृष्णा चौक तक दोनों तरफ की सड़क पर 28 सितंबर से 27 अक्टूबर तक वाहनों की आवाजाही पर पूर्णतः रोक लगा दी गई है. नगर निगम गुरुग्राम के कनिष्ठ अभियंता निशुपाल गुलिया ने बताया कि पालम विहार रोड़ पर नगर निगम गुरुग्राम द्वारा गहरे सीवर के निर्माण का कार्य किया जाना है.

यह भी पढ़े -  गुरुग्राम यूनिवर्सिटी ने जारी की स्नातक कोर्सेज के लिए परीक्षा डेटशीट, 23 नवंबर से डाउनलोड कर सकते हैं E-Admit Card

TREE ROAD 2

उन्होंने बताया कि लोगों की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए सेक्टर- 5 गोल चक्कर से कृष्णा चौक तक दोनों तरफ की सड़क पर वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया है. इस दौरान यातायात पुलिस द्वारा वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की गई है. ऐसे में वाहन चालकों से अपील की गई है कि वे वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल करते हुए प्रशासन का सहयोग करें.

ये रहेगा वैकल्पिक मार्ग

यातायात पुलिस द्वारा जारी वैकल्पिक मार्ग के मुताबिक, वाहन चालक दौलताबाद फ्लाईओवर से होते हुए द्वारका एक्सप्रेसवे के रास्ते न्यू पालम विहार, पालम विहार, अशोक विहार, कार्टरपुरी, बजघेड़ा क्षेत्र का सफर तय कर सकेंगे. दूसरे रूट ओल्ड दिल्ली रोड़ स्थित पालम विहार चौक से सेक्टर 21, 22 और सेक्टर- 23 होते हुए पालम विहार जा सकते हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इस शहर में बनेंगे 5 नए फुट ओवर ब्रिज, एक्सीलेटर और लिफ्ट से होंगे लेस; पैदल यात्रियों को मिलेगी सुरक्षा

सर्विस लेन पर बेरिकेडिंग

दिल्ली- गुरुग्राम हाईवे और इफको चौक पर जाम व हादसों को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस अधिकारी IFFCO चौक पहुंचे. यहां ब्लाइंड मोड़ होने की वजह से अक्सर सड़क हादसे होते हैं. इससे बचाव के लिए ट्रैफिक डीसीपी ने इफको चौक से सुखराली जाने वाली सर्विस लेन पर बेरिकेडिंग करवा दी है.

दिल्ली- सिरहौल बार्डर पर भी बेरिकेडिंग की गई है. इससे सर्विस लेन से जाने वाले वाहन सर्विस लेन से ही जाएंगे और हाईवे से गुजरने वाले वाहन हाईवे से ही आगे बढ़ेंगे. यहां पर वाहन इंटरचेंज नहीं कर सकेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit