बदहाली के आंसू रोता हरियाणा का ये सरकारी स्कूल, पिछले 2 महीने से जमा है ड्रेनेज का गंदा पानी

गुरुग्राम | हरियाणा सरकार शिक्षा व्यवस्था में सुधार के तमाम बड़े दावे करने से गुरेज नहीं करती है लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है. यहां गुरुग्राम जिलें के गांव गढ़ी हरसरू गांव का सरकारी स्कूल पिछले 2 महीने से बंद पड़ा है. ऐसे में पढ़ाई प्रभावित होने से बच्चों के भविष्य पर खतरा मंडरा रहा है. इसके पीछे की वजह जानकर आप चौक जायेंगे.

Gurugram Govt School

स्कूल के अंदर छोड़ा गया था ड्रेनेज का पानी

बता दें कि पटौदी रोड़ स्थित गांव गढ़ी हरसरू के इस स्कूल में ड्रेनेज का पानी छोड़ दिया गया था जिसके चलते स्कूल पिछले दो महीने से बंद पड़ा है. इस स्कूल में 600 के करीब छात्र पढ़ते हैं जिन्हें स्कूल जाने में अब परेशानी झेलनी पड़ रही है. परिजनों ने बच्चों की पढ़ाई बाधित होने का आरोप जड़ा है.

बीमारियों को न्योता दे रहा है गंदा पानी

बता दें कि ग्लोबल सिटी विकसित करने के लिए द्वारका एक्सप्रेसवे के साथ जो खाली जमीन पड़ी थी, वहां पर ड्रेनेज का पानी छोड़ा गया था. यह पानी न केवल स्कूल बल्कि साथ लगती कई एकड़ जमीन पर खड़ा हुआ है. यह गंदा पानी बीमारियों को न्योता दे रहा है जिससे आसपास के इलाकों के लोगों का खुली हवा में सांस लेना दुभर हो गया है. पानी निकासी को लेकर कई बार प्रशासन और स्थानीय विधायक से आग्रह किया गया है लेकिन कोई समाधान नहीं हो रहा है.

पढ़ाई और सेहत से खिलवाड़

स्कूल प्रिंसिपल का कहना है कि इस पानी की वजह से बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है लेकिन प्रशासन से लेकर शिक्षा विभाग किसी का इस ओर कोई ध्यान नहीं है. इस गंदे पानी की वजह से बच्चों की पढ़ाई ही नहीं बल्कि सेहत से भी खिलवाड़ हो रहा है. उन्होंने कहा कि जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो स्कूल प्रशासन की ओर से कोर्ट का दरवाजा खटखटाया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit