गुरुग्राम नगर निगम चुनाव की सरगर्मियां तेज, एडहॉक कमेटी ने सौंपी सरकार को रिपोर्ट

गुरुग्राम | हरियाणा में गुरुग्राम नगर निगम चुनाव का बिगुल किसी भी वक्त बज सकता है. वार्डबंदी को लेकर बनाई गई एडहॉक कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है. इस रिपोर्ट के अनुसार, गुरुग्राम में वार्डों की संख्या 35 से बढ़कर 40 हो गई है. इन सभी वार्डों के अंदर आने वाली आपत्तियों को मद्देनजर रखते हुए ही सरकार ने इस कमेटी का गठन किया था.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इस शहर में बनेंगे 5 नए फुट ओवर ब्रिज, एक्सीलेटर और लिफ्ट से होंगे लेस; पैदल यात्रियों को मिलेगी सुरक्षा

sarpanch election chunav

हरी झंडी का इंतजार

एडहॉक कमेटी द्वारा सरकार को रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद अब सरकार की ओर से हरी झंडी मिलने का इंतजार है. उसके बाद ही, यह सुनिश्चित किया जाएगा कि गुरुग्राम नगर निगम चुनाव किस वक्त होंगे. एडहॉक कमेटी के सदस्य यशपाल बत्रा और जीआईए के अध्यक्ष जेएन मंगला ने बताया कि कमेटी की तरफ से सरकार को जो रिपोर्ट सौंपी गई है उसमें 40 वार्ड के अंदर वोटर्स की संख्या का आंकड़ा करीब 8 लाख है और करीब 16 लाख की आबादी नगर निगम के अंतर्गत आएगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इस जिले में बनेगी देश के सबसे बड़ी सहकारी सरसों तेल मिल, CM सैनी ने लगाई घोषणाओं की झड़ी

उद्योगपति जल्दी चुनाव कराने की कर रहे मांग

वहीं, औद्योगिक नजरिए से देखा जाए तो गुरुग्राम के उद्योगपति भी सरकार से लगातार जल्द नगर निगम चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं ताकि विकास कार्यों में आई रूकावट जल्द पूरी हो सकें. उनका कहना है कि इससे न केवल इन्फ्रास्ट्रक्चर मजबूत होगा बल्कि उद्योग- धंधे भी रफ्तार भरेंगे.

अब ये देखना होगा कि कमेटी की तरफ से जो रिपोर्ट दी गई है, इस रिपोर्ट के बाद जो आपत्ति लगाई जाएंगी उसको भी समय दिया जाएगा. इसके बाद, सरकार गुरुग्राम नगर निगम चुनाव कराने को लेकर हरी झंडी दिखा सकती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit