गुरुग्राम | कांग्रेस हाईकमान की ओर से पिछले दिनों कहा गया था कि नवरात्रों के दौरान हरियाणा की लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए जाएंगे, लेकिन रामनवमी बीत जाने के बावजूद भी ये इंतजार खत्म नहीं हुआ है. कई सीटें ऐसी हैं, जहां कांग्रेस के कद्दावर नेता अपने- अपने चहेतों को टिकट दिलाने की पैरवी कर रहे हैं. इसी के चलते प्रत्याशी घोषित करने में देरी हो रही है.
आमने- सामने कद्दावर नेता
गुरुग्राम लोकसभा सीट पर प्रत्याशी घोषित करने को लेकर बवाल मचा हुआ है. इसके चलते, जमीनी स्तर पर पार्टी कार्यकर्ताओं के मन में भी उथल- पुथल मची हुई है. गुरुग्राम सीट से बीजेपी ने राव इंद्रजीत सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है, तो वहीं दुष्यंत चौटाला की JJP की ओर से सिंगर राहुल यादव फाजिलपुरियां चुनावी रण में होंगे. गुरुग्राम में युवा पीढ़ी के बीच इनकी अच्छी पैठ बनी हुई है.
WhatsApp ग्रुपों में साझा हो रही फर्जी लिस्ट
गुरुग्राम लोकसभा सीट पर कांग्रेस की ओर से फिल्म अभिनेता राज बब्बर और कैप्टन अजय यादव के नाम चर्चाओं में बने हुए हैं. पूर्व मुख्यमंत्री भुपेंद्र हुड्डा राज बब्बर की पैरवी कर रहे हैं तो वहीं, SRK गुट कैप्टन अजय यादव की टिकट चाहता है. ऐसे में कांग्रेस के कद्दावर नेताओं की आपसी खींचतान से प्रत्याशी घोषित करने में लेट लतीफी हो रही है.
गुरुग्राम के कांग्रेस कार्यकर्ता हर दिन अपने WhatsApp ग्रुपों में नई- नई लिस्ट डालकर लोगों से अपने- अपने नेता को टिकट मिलने का दावा कर रहे हैं. फिलहाल, कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच गुरुग्राम सीट पर प्रत्याशी ही उनकी चर्चाओं का केंद्र बना हुआ है.
जल्द जारी होंगे उम्मीदवारों के नाम
वहीं, कांग्रेस के कुछ वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि आने वाले 1- 2 दिन में कांग्रेस पार्टी गुरुग्राम सहित पूरे हरियाणा की लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर देगी. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि गुरुग्राम लोकसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी राव इंद्रजीत सिंह के सामने किसे अपना प्रत्याशी घोषित करती है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!