गुरुग्राम | कृषि प्रधान राज्य के रूप में अपनी अलग पहचान रखने वाला हरियाणा औद्योगिक क्रांति की तरफ तेजी से बढ़ रहा है. प्रदेश सरकार बढ़ती आबादी को मद्देनजर रखते हुए कुंडली- मानेसर- पलवल (KMP) एक्सप्रेस-वे के साथ लगती जमीन पर 5 नए शहर बसाने की तैयारी कर रही है. इससे दिल्ली की भीड़भाड़ वाली जगहों से छूटकारा पाकर लोगों को इन शहरों में रहने के अवसर मिलेंगे. ऐसे में राजधानी दिल्ली से आबादी व यातायात का दबाव कम करने में मदद मिलेगी.
स्कॉटलैंड और सिंगापुर की तर्ज पर बसेंगे शहर
करीब 136 किलोमीटर लंबे KMP की दोनों साइड HSIIDC की ओर से पांच नए शहर बसाने प्रस्तावित है. इन शहरों को स्कॉटलैंड और सिंगापुर की तर्ज पर विकसित किया जाएगा. पंचग्राम योजना के तहत बसने वाले इन शहरों में इंटरनेशनल लेवल की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी. अंतरराष्ट्रीय स्तर के इनवेस्टर व कंसलटेंट यहां आएंगे. इन पांचों शहरों को बसाने के लिए आठ जिलों फरीदाबाद, पलवल, गुरुग्राम, नूंह, सोनीपत, रोहतक और झज्जर की जमीन का इस्तेमाल होगा जो कि केएमपी के दायरे में पहले से आ रही है.
KMP एक्सप्रेसवे की दोनों साइड बहादुरगढ़ के पास, कुंडली से लेकर खरखौदा के बीच सोहना के आसपास व पलवल के नजदीक तथा मानेसर के निकट 50-50 हजार हेक्टेयर में यह शहर बसने हैं. खट्टर सरकार जिस तेजी के साथ इस परियोजना को पूरा करने में रुचि दिखा रही है. उससे हरियाणा अगले 20 साल में ‘शहरों का राज्य’ बन जाएगा और यहां हर दूसरा आदमी शहरी होगा.
बुर्ज खलीफा और यूनिवर्सल स्टूडियो की तर्ज पर प्रदेश सरकार गुरुग्राम में अपनी खुद की एक आइकोनिक बिल्डिंग तैयार करने को लेकर पहले से गंभीर है, जिसके लिए जमीन के तमाम विवाद खत्म कर लिए गए हैं.
हरियाणा का रूख कर रहे हैं दिल्ली के व्यापारी
KMP एक्सप्रेस-वे के बाद 5618 करोड़ रुपये की लागत से पलवल-सोनीपत डबल लाइन हरियाणा आर्बिटल रेल कारिडोर के निर्माण का कार्य आरंभ होने से दिल्ली के व्यापारियों ने हरियाणा का रुख करना आरंभ कर दिया. हरियाणा बीजेपी प्रवक्ता ने दावा करते हुए कहा है कि पंचग्राम शहर बसने के बाद दिल्ली के उद्योग हरियाणा के इन पांच शहरों में शिफ्ट होंगे.
उन्होंने कहा कि सीएम मनोहर लाल के नेतृत्व में बीजेपी सरकार ने आठ साल में सड़क, रेल व हवाई तंत्र के आधारभूत ढांचे को विकसित करने पर विशेष फोकस किया है.
हरियाणा में यह बड़े प्रोजेक्ट आने को तैयार
- सोनीपत में मारुति सुजुकी 18 हजार करोड़ रुपये के निवेश के साथ आइएमटी खरखौदा में 800 एकड़ भूमि पर अल्ट्रा मेगा आटो उद्योग परियोजना स्थापित कर रही है.
- पानीपत में बिड़ला समूह को पेंट निर्माण प्लांट के लिए औद्योगिक एस्टेट में 70 एकड़ भूमि आवंटित की गई है. इस परियोजना से हरियाणा में 1,140 करोड़ रुपये का निवेश होगा.
- गुरुग्राम में एंपरेक्स टेक्नोलाजीज लिमिटेड को आइएमटी सोहना में 178 एकड़ भूमि आवंटित की गई है. इस परियोजना से राज्य में 7,083 करोड़ रुपये का निवेश आएगा और करीब 7 हजार लोगों के लिए रोजगार के अवसर बनेंगे.
- कई बड़े निवेशक एनरिच एग्रो, पैनासोनिक इंडिया, कंधारी बेवरेजेज, आरती ग्रीन टेक हरियाणा में कारोबार करने के प्रति उत्सुक हैं.
- फ्लिपकार्ट ग्रुप पाटली हाजीपुर (मानेसर) में 140 एकड़ जमीन पर एशिया का सबसे बड़ा आपूर्ति केंद्र स्थापित कर रहा है, जिसका क्षेत्रफल 30 लाख वर्ग किलोमीटर है. इस परियोजना में 1389 करोड़ रुपये का निवेश हो रहा है, जिससे लगभग 16 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा.