खुशखबरी: गुरुग्राम में खुद का घर होने का सपना होगा सच, इन दो सेक्टरों में बनेंगे 1000 फ्लैट

गुरुग्राम | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम में अपने सपनों का आशियाना खरीदने के इच्छुक लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है. हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) गुरुग्राम के सेक्टर-9 में 1000 आशियाना फ्लैट का निर्माण करने जा रहा है. इसके लिए यहां उपलब्ध पांच एकड़ जमीन चिह्नित करके प्रस्ताव हरियाणा सरकार को मंजूरी प्रदान करने के लिए भेज दिया गया है. सरकार की ओर से मंजूरी मिलते ही फ्लैट बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा.

Flats

40 करोड़ रुपए होंगे खर्च

HSVP के एक अधिकारी ने बताया कि सेक्टर-37 C समेत सेक्टर-9 में चार जगहों पर इस प्रोजेक्ट के लिए खाली जमीनों को चिह्नित किया गया है. इसमें पांच एकड़, चार एकड़, ढाई एकड़ और डेढ़ एकड़ जमीन शामिल हैं. पहले चरण में 500 फ्लैट्स का निर्माण किया जाएगा और इस प्रोजेक्ट पर 40 करोड़ रुपए की लागत राशि खर्च होगी.

बता दें कि गत 23 दिसंबर को प्रदेश सरकार में शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कमल गुप्ता ने गुरुग्राम का दौरा किया था. उन्होंने HSVP के साथ इन जगहों पर खाली पड़ी जमीन का मुआयना किया था, जिसके बाद जमीनों की स्थिति के बारे में रिपोर्ट मांगी गई है. ऐसे में मंत्री कमल गुप्ता के आदेश के बाद प्रस्ताव तैयार कर मंजूरी के लिए HSVP मुख्यालय चंडीगढ़ भेज दिया गया है.

योजना के तहत मिलेंगे फ्लैट

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत, वंचितों और जरूरतमंदों के सिर पर छत मुहैया कराई जा रही है और इसी तर्ज पर हरियाणा सरकार की ओर से मुख्यमंत्री आवास योजना 2022 शुरू की गई है. जिसके तहत बेसहारा लोगों को आवासीय सुविधा मिलेगी. HSVP संपदा अधिकारी-1 विकास ढांडा ने बताया कि सेक्टर में चार जगहों पर खाली पड़ी जमीन को योजना के लिए चिह्नित कर मंजूरी के लिए सरकार को भेजा गया है. जैसे ही मंजूरी प्रदान की जाएगी, इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit