गुरुग्राम | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और NCR क्षेत्र में सड़कों को ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने की दिशा में निरंतर प्रयास हो रहे हैं. इसी कड़ी में गुरुग्राम से दिल्ली स्थित IGI एयरपोर्ट तक ट्रैफिक आवागमन को आसान बनाने के लिए एक सर्वे कंपनी ने 3 नए फ्लाईओवर बनाने की सिफारिश की है.
इन जगहों पर फ्लाईओवर की जरूरत
सर्वे कंपनी की सिफारिश के मुताबिक, दिल्ली रोड़ पर अतुल कटारिया चौक से दिल्ली के समालखा तक, रेजांगला चौक से पालम विहार से द्वारका एक्सप्रेसवे तक और द्वारका एक्सप्रेसवे से साउथ पेरिफेरल रोड़ (SPR) के ऊपर से गुरुग्राम- सोहना हाइवे तक एलिवेटेड फ्लाईओवर बनाने की आवश्यकता है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इससे दिल्ली- जयपुर (NH-48) पर ट्रैफिक दबाव कम करने में मदद मिलेगी और साथ ही IGI एयरपोर्ट का सफर आसान हो जाएगा.
दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) और गुरुग्राम मेट्रो डिवलेपमेंट ऑथोरिटी (GMDA) ने निपोन को इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (NKI) को कनेक्टीविटी को बेहतर बनाने के लिए यातायात का अध्ययन करने की जिम्मेदारी सौंपी थी. गत 30 जुलाई को इस कंपनी ने GMDA, NHAI और DIAL के समक्ष अध्ययन रिपोर्ट का प्रस्तुतिकरण दिया था. जिसमें तीन सड़कों पर फ्लाईओवर बनाने का सुझाव दिया गया है.
कंपनी ने दिए ये सुझाव
- रिपोर्ट के मुताबिक, ओल्ड दिल्ली रोड़ से समालखा तक की सड़क को सिग्नल फ्री करना होगा. 5 किलोमीटर लंबे सिक्स लेन एलिवेटिड फ्लाईओवर बनाने की जरूरत होगी.
- रेजांगला चौक के ऊपर से द्वारका एक्सप्रेसवे तक 3.2 किलोमीटर लंबे फोरलेन फ्लाईओवर निर्माण की जरूरत है. पालम विहार के समीप रेलवे लाइन होने के कारण पालम विहार रोड़ पर अक्सर ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती है.
- द्वारका एक्सप्रेसवे को दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए SPR पर द्वारका एक्सप्रेसवे से गुरुग्राम- सोहना हाइवे को जोड़ने के लिए फ्लाईओवर का निर्माण करना होगा.
- दिल्ली एयरपोर्ट से लगभग 14% ट्रैफिक गुरुग्राम की तरफ आता है, जबकि दिल्ली की तरफ 76.6 प्रतिशत वाहन जाते हैं.
- दिल्ली- जयपुर हाइवे से IGI एयरपोर्ट तक टू- लेन निकास बनाने की जरूरत है. इस हाइवे से एयरपोर्ट की Entry और Exit के लिए शंकर चौक पर सुधारीकरण करना होगा.