गुरुग्राम | हरियाणा की साईबर सिटी में मेट्रो विस्तार को लेकर ताजा अपडेट सामने आई है. गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (GMRL) का कहना है कि ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो का निर्माण कार्य अगले 6 महीने में शुरू होने की उम्मीद है. मेट्रो निर्माण कार्य दो चरणों में पूरा करने की योजना बनाई गई है.
पहले चरण में मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से सेक्टर- 9 और सेक्टर- 101 तक मेट्रो तैयार की जाएगी, जबकि दूसरे चरण में सेक्टर- 9 से लेकर साईबर सिटी तक मेट्रो का निर्माण किया जाएगा. इस प्रोजेक्ट को सीएम नायब सैनी की अध्यक्षता में 24 दिसंबर को होने वाली मीटिंग में रखा जाएगा.
5452 करोड़ रूपए का प्रोजेक्ट
गुरुग्राम मेट्रो डिवलेपमेंट ऑथोरिटी (GMDA) की योजना के अनुसार, आने वाले 4 साल के भीतर इस रूट पर मेट्रो संचालित कर दी जाएगी. मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से लेकर ओल्ड गुरुग्राम होते हुए DLF साईबर सिटी मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो संचालन के लिए केंद्र और राज्य सरकार मंजूरी दे चुकी है. 28.5 किलोमीटर लंबे इस कॉरिडोर पर कुल 27 स्टेशनों का निर्माण किया जाएगा और इस प्रोजेक्ट पर 5,452 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान जताया गया है.
8 कंपनियों ने किए आवेदन
GMRL ने मेट्रो संचालन के मेट्रो स्टेशन का डिजाइन तैयार करने के लिए फ्रांस की एक कंपनी सिस्टा को गत 14 अक्टूबर को काम आवंटित कर दिया है, जिसने अपना काम शुरू कर दिया है. गत 10 दिसंबर को सामान्य सलाहकार नियुक्त करने के तहत टेंडर खोले गए थे. इसमें 8 कंपनियों की तरफ से आवेदन किया गया है.
इसी महीने के आखिर तक किसी 1 कंपनी को इस योजना के तहत टेंडर आवंटित कर दिया जाएगा. मेट्रो संचालन के दौरान चल रहे कार्यों की जांच को लेकर एक सलाहकार नियुक्त किया जाएगा, जिसके तहत टेंडर आमंत्रित करने की प्रक्रिया को शुरू किया जा चुका है. दिसंबर महीने के आखिर तक इस टेंडर को आमंत्रित कर दिया जाएगा.
GMRL की योजना के तहत, फरवरी के आखिरी सप्ताह तक मेट्रो कॉरिडोर और स्टेशन के निर्माण के लिए टेंडर आमंत्रित कर दिया जाएगा. लगभग 4 महीने के भीतर किसी एक कंपनी को टेंडर आवंटित कर दिया जाएगा. इसके बाद, मेट्रो निर्माण कार्य को धरातल पर अमलीजामा पहनाने की तैयारियां शुरू हो जाएगी.
अड़चनें दूर करने के लिए बनेगी कमेटी
मेट्रो परिचालन में आ रही अड़चनें दूर करने के लिए एक दस सदस्यीय कमेटी गठित की जाएगी. ये कमेटी जमीन से जुड़ी दिक्कत, पानी, सीवर, सड़क और बरसाती नाले के अलावा बिजली केबल को स्थानांतरित करने के तहत GMRL के साथ मिलकर अड़चनें दूर करने में सहयोग करेगी.
रेलवे स्टेशन में मेट्रो स्टेशन बनाने की योजना
सीएम नायब सैनी की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में मेट्रो का सेक्टर-5 से लेकर रेलवे स्टेशन तक विस्तार करने पर चर्चा की जाएगी. इस रूट पर सेक्टर- 5 में एक स्टेशन प्रस्तावित है. इसके ठीक 1 किलोमीटर आगे गुरुग्राम रेलवे स्टेशन स्थित है. भौंडसी से राजीव चौक होते हुए रेलवे स्टेशन तक मेट्रो प्रस्तावित है, लेकिन इसे बनने में अभी काफी समय लगेगा. ऐसे में अधिक से अधिक यात्रियों को मेट्रो का लाभ देने के लिए सेक्टर- 5 के बाद रेलवे स्टेशन में मेट्रो का नया स्टेशन बनाने की योजना है. इस बैठक में सेक्टर- 33 डिपो की जमीन को लेकर भी चर्चा की जाएगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!