गुरुग्राम के अवैध कॉलोनियों में रहने वालों के लिए खुशखबरी, नियमित करने को जल्द होगा सर्वे

गुरुग्राम | हरियाणा के साइबर सिटी गुरुग्राम शहर में अवैध कॉलोनियों का सर्वे कराया जाएगा. दरअसल, इन कॉलोनियों को नियमित करने की घोषणा सीएम ने मुख्यालय से की थी, लेकिन फिलहाल इसकी अधिसूचना मानेसर और गुरुग्राम नगर निगम तक नहीं पहुंची है. लोगों में अब भी अपनी कॉलोनियों के नियमितीकरण को लेकर संशय बना हुआ है.

Faridabad City Home Ghar Colony

बता दें कि नगर निगम गुरुग्राम ने इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसी माह सर्वे का काम एक निजी एजेंसी को सौंप दिया जाएगा. सर्वे में यह पता लगाया जाएगा कि कॉलोनियों का क्षेत्रफल निगम के अंतर्गत है या नहीं. इसके साथ ही, ये कॉलोनियां नियमितीकरण के मानकों को पूरा कर रही हैं या नहीं. कुल 294 कॉलोनियों का सर्वे करने की योजना है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इस शहर में बनेंगे 5 नए फुट ओवर ब्रिज, एक्सीलेटर और लिफ्ट से होंगे लेस; पैदल यात्रियों को मिलेगी सुरक्षा

13 कॉलोनियों को किया नियमित

आपको बता दें कि सरकार ने प्रदेश में 1,200 से ज्यादा अवैध कॉलोनियों को नियमित करने की योजना बनाई थी. गुरुग्राम नगर निगम के दायरे में आने वाली 103 कॉलोनियों को नियमित करने का प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा गया था. इनमें से कुल 38 कॉलोनियां मानकों पर खरी उतर रही हैं, जिनमें से 13 कॉलोनियां नियमित हो चुकी हैं और शेष 25 कॉलोनियां भी जल्द ही नियमित होने की उम्मीद है. मानेसर नगर निगम क्षेत्र की तीन अवैध कॉलोनियों को भी सरकार ने नियमित कर दिया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इस जिले में बनेगी देश के सबसे बड़ी सहकारी सरसों तेल मिल, CM सैनी ने लगाई घोषणाओं की झड़ी

बुनियादी सुविधाएं कराई जाएंगी मुहैया

नियमों के मुताबिक अवैध कॉलोनियों में सड़क, सीवर, पीने का पानी और स्ट्रीट लाइट समेत अन्य सुविधाएं मुहैया कराने का गुरुग्राम नगर निगम द्वारा कोई प्रावधान नहीं है. कॉलोनियों के नियमित होते ही नगर निगम सुविधाएं देगा, जिससे इन कॉलोनियों के लाखों लोगों को फायदा होगा. कॉलोनी नियमित होने के बाद निगम द्वारा मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई जाती हैं, जिसके बदले में निगम वहां के निवासियों से विकास शुल्क वसूलता है.

शहर में अवैध कॉलोनियों को लेकर सर्वे होगा. टेंडर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जल्द ही सर्वे का काम शुरू हो जाएगा- सुमित मलिक, डीटीपी नगर निगम गुरुग्राम

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit