गुरुग्राम: चिंतालेस पैराडिसो सोसायटी वालों के लिए खुशखबरी, असुरक्षित टावर इस दिन से हटेंगे

गुरुग्राम | हरियाणा के साइबर सिटी यानि गुरुग्राम स्थित सेक्टर- 109 स्थित चिंतालेस पैराडिसो सोसायटी वालों के लिए खुशखबरी है. ऐसा इसलिए क्योंकि एजेंसी ने असुरक्षित टावरों को तोड़ने की रूपरेखा तैयार कर बिल्डर प्रबंधन को सौंप दी गई है. इन असुरक्षित टावरों को गिराने में करीब 8 महीने का वक्त लगेगा. अब बिल्डर प्रबंधन ने जल्द- से- जल्द तोड़फोड़ की अनुमति देने का अनुरोध किया है.

Chintels Paradiso

15 अप्रैल से शुरू होगा काम

विध्वंस के लिए नियुक्त भवन एजेंसी द्वारा दी गई योजना के अनुसार असुरक्षित टावरों डी, ई, एफ, जी, एच को ध्वस्त करने का काम 15 अप्रैल से शुरू किया जाएगा. फिटिंग और अन्य वस्तुओं को पूरा करने में लगभग 2 महीने लगेंगे. 1 मई से ऊपरी मंजिल पर बनी पानी की टंकी व छत को तोड़ दिया जाएगा, इसमें 3 महीने लगेंगे. इसके बाद, 1 जून से हाई रिच मशीन के जरिए ध्वस्तीकरण शुरू किया जाएगा, जिसमें 4 महीने लगेंगे. वहीं, 20 जून से छोटी मशीनों से इन टावरों को तोड़ने का काम शुरू किया जाएगा. इसमें 5 महीने लगेंगे, जबकि नींव हटाने में 3 महीने लगेंगे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इस शहर में बनेंगे 5 नए फुट ओवर ब्रिज, एक्सीलेटर और लिफ्ट से होंगे लेस; पैदल यात्रियों को मिलेगी सुरक्षा

ऊंची मशीन से होगी तोड़फोड़

बता दें कि यह देश में तोड़फोड़ में इस्तेमाल होने वाली सबसे ऊंची मशीन है. इसके ऊपर के फ्लैट को मजदूरों की मदद से तोड़ा जाएगा. यह सुनिश्चित करने की व्यवस्था की जाएगी कि तोड़फोड़ के दौरान सुरक्षित टावर ए, बी और सी में धूल न जाए. पानी का छिड़काव किया जाएगा. मलबा गिरने के बाद हाइड्रोलिक मशीन से कंक्रीट को 200 से 300 मिमी के टुकड़ों में तोड़ा जाएगा. वहीं, तोड़फोड़ के दौरान सुरक्षा संबंधी उपाय अपनाए जाएंगे ताकि कोई अनहोनी ना हो.

यह भी पढ़े -  गुरुग्राम यूनिवर्सिटी ने जारी की स्नातक कोर्सेज के लिए परीक्षा डेटशीट, 23 नवंबर से डाउनलोड कर सकते हैं E-Admit Card

42 मीटर तक मशीन से होगी तोड़फोड़

मिली जानकारी के मुताबिक, मलबा उठाने का काम 20 जुलाई से शुरू होगा, जिसमें 5 महीने लगेंगे. स्टील हटाने में भी 5 महीने का समय लगेगा. 20 दिसंबर तक इन 5 टावरों की जमीन खाली करा ली जाएगी. योजना के तहत, 42 मीटर तक मशीनों के जरिए तोड़फोड़ की जाएगी. दरअसल, हाल ही में एडीसी की अध्यक्षता में हुई बैठक में तोड़फोड़ को लेकर सभी विभागों से मांगे गए दिशा- निर्देश और सुझाव भी डीटीपीई के पास पहुंच गए हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit