हरियाणा की इस लोकसभा सीट पर आसान हुई कांग्रेस की चुनावी राह, दूर हुए कैप्टन और एक्टर के गिले-शिकवे

गुरुग्राम | हरियाणा की गुरुग्राम लोकसभा सीट पर भीतरघात के अंदेशे से जूझ रही कांग्रेस पार्टी के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. बता दें कि इस लोकसभा सीट से कैप्टन अजय यादव टिकट के मजबूत दावेदारों में शामिल थे, लेकिन कांग्रेस हाईकमान ने उनकी जगह पर फिल्म अभिनेता राज बब्बर को प्रत्याशी घोषित कर दिया था. इसके बाद, कैप्टन पार्टी से नाराज़ चल रहे थे.

CONGRESS

एक साथ दिखे दोनों नेता

टिकट कटने पर नाराजगी जाहिर कर रहे कैप्टन अजय यादव ने सोमवार को तमाम मतभेद भुलाकर पार्टी प्रत्याशी राज बब्बर के समर्थन का ऐलान कर दिया. टिकट मिलने के लगभग एक सप्ताह बाद दोनों नेता एक ही छत के नीचे दिखाई दिए और कांग्रेस की मजबूती के संकेत दिए. इससे पहले कैप्टन राज बब्बर के किसी भी कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए थे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में निकाय चुनावों पर अभी भी संशय बरकरार, सरकार के दावे बने हवा- हवाई; यहाँ होंगे इलेक्शन

कार्यकर्ताओं की बुलाई थी बैठक

सोमवार को कैप्टन अजय यादव ने झाड़सा स्थित कार्यालय के बाहर राज बब्बर के समर्थन में कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई थी. इसके बाद, दोनों नेता एक साथ मीडिया से रूबरू हुए. फिल्म अभिनेता ने कहा कि अचानक ऐसी बात होने से दुखी होना लाजमी है. अगर उन्हें पहले पता होता तो शायद उनका नाम भी नहीं आता. कैप्टन के समर्थन से निश्चित तौर पर बहुत मजबूती मिलेगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में प्रदुषण से नहीं सुधरे हालात, अब 5 जिलों में बढ़ाई गई स्कूलों की छुट्टियां

लोकतंत्र को बचाने की जरूरत

कैप्टन अजय यादव ने कहा कि वो चुनाव लड़ने के इच्छुक थे, लेकिन पार्टी हाईकमान ने किन्हीं कारणों से टिकट नहीं दिया. वो पिछले कई सालों से चुनाव लड़ने के लिए मेहनत कर रहे थे. टिकट कटने पर नाराजगी जरुर थी, लेकिन हमने विचार करने के बाद फैसला लिया कि आज संविधान को बचाने की जरूरत है. लोकतंत्र को बचाने की जरूरत है, जहां पर भी राज बब्बर को जरूरत होगी, हम वहां उनके साथ खड़े रहेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit