हरियाणा का ये गांव होगा राज्य का पहला पूर्ण सौर ऊर्जा से लैस, डिप्टी सीएम ने किया ऐलान

गुरूग्राम | हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यन्त चौटाला ने गुरुग्राम विश्वविद्यालय में आयोजित 2 दिवसीय संयुक्त अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में पहुंचे. उन्होंने कहा कि समाज की भलाई और पर्यावरण संरक्षण के लिए हरित प्रथाओं के उपयोग पर ध्यान देना बेहद जरूरी है. हरित ऊर्जा ही एकमात्र बेहतर विकल्प है जो भारत में सतत विकास को गति दे सकता है और इंडिया इस दिशा में उल्लेखनीय प्रयास कर रहा है. इलेक्ट्रिक कार, सोलर लाइट, आईटी इंडस्ट्री का जिक्र करते हुए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि बिजनेस, टेक्नोलॉजी और पर्यावरण के क्षेत्र एक- दूसरे से जुड़े हुए हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इस शहर में बनेंगे 5 नए फुट ओवर ब्रिज, एक्सीलेटर और लिफ्ट से होंगे लेस; पैदल यात्रियों को मिलेगी सुरक्षा

Dushyant Choutala 1

हरित ऊर्जा जैसे विषयों पर हो रहा शोध

डिप्टी सीएम ने बेहतर भविष्य के लिए ऊर्जा संरक्षण को जरूरी बताया और कहा कि आज हरियाणा देश की सर्वश्रेष्ठ इलेक्ट्रिक वाहन नीति के तहत इस दिशा में आगे बढ़ रहा है. उपमुख्यमंत्री ने गुरुग्राम स्थित ऊर्जा एवं संसाधन संस्थान के बारे में कहा कि यह संस्थान हरित ऊर्जा को बनाए रखने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि आज भारत में कई निजी और सरकारी संस्थाएं हैं जो हरित ऊर्जा जैसे विषयों पर शोध कर रही हैं.

गुरुकुल खेड़ा पर कही ये बात

ऐसे में हमें अपने विश्वविद्यालयों के पाठ्यक्रम में हरित ऊर्जा जैसे विषयों को भी प्राथमिकता देनी होगी. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरित ऊर्जा की कीमत इतनी होनी चाहिए कि यह सभी के उपयोग के लिए उपलब्ध हो. डिप्टी सीएम ने हरियाणा के उचाना क्षेत्र के गांव गुरुकुल खेड़ा का जिक्र करते हुए कहा कि इस साल नवंबर के अंत तक यह गांव राज्य का पहला पूर्ण सौर ऊर्जा वाला गांव होगा. उन्होंने कहा कि सोलर पावर सिस्टम लगने के बाद घरों में सोलर के माध्यम से ही बिजली की आपूर्ति की जायेगी और गांव बिजली के मामले में आत्मनिर्भर हो जायेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit